scorecardresearch
 

नौशेरा सेक्टर: 100 स्कूल, 5,000 स्टूडेंट और 35 गांव पर था इस पाकिस्तानी पोस्ट से खतरा

भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना के खिलाफ नौशेरा सेक्टर में बड़ी कार्रवाई की है. सेना ने इसका वीडियो भी जारी किया है. सेना की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि भारतीय आर्मी ने 21-21 मई को यह कार्रवाई की. भारतीय सेना का नौशेरा में ही इस तरह की कार्रवाई करने का एक मुख्य कारण है....

Advertisement
X
नौशेरा में ही क्यों हुई ये कार्रवाई
नौशेरा में ही क्यों हुई ये कार्रवाई

Advertisement

भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना के खिलाफ नौशेरा सेक्टर में बड़ी कार्रवाई की है. सेना ने इसका वीडियो भी जारी किया है. सेना की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि भारतीय आर्मी ने 9 मई को यह कार्रवाई की. भारतीय सेना का नौशेरा में ही इस तरह की कार्रवाई करने का एक मुख्य कारण है. भारतीय सेना ने 20 और 21 मई को नौगाम में भी कार्रवाई की.

भारत पाकिस्तान सीमा पर स्थित जम्मू और कश्मीर के राजौरी जिले के 35 से ज्यादा गांव, 100 से ज्यादा स्कूल और 5,000 से अधिक बच्चे सरहद पार से सीजफायर उल्लंघन का शिकार थे. इस इलाके में पाकिस्तान की गोलीबारी से परेशान ग्रामीणों को गांव से दूर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है. इन गांवों के आसपास के स्कूलों पर पाकिस्तान की तरफ से जारी फायरिंग से बंद किया जा चुका है.

Advertisement

भारतीय सेना को पाकिस्तानी सीमा से लगातार हो रही फायरिंग से लगभग 2000 ग्रामीणों को सुरक्षित कैंपों में रखना पड़ा रहा है. वहीं फायरिंग के चलते 5000 से ज्यादा छात्र स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. गौरतलब है कि सीमापार से हो रही गोलाबारी के निशाने पर सरहद के स्कूल, हॉस्पिटल, गांव और भारतीय सेना के पोस्ट रहते हैं.

इसे भी पढ़ें - MODI@3: क्यों पाकिस्तान को दिया उसकी हर नापाक कोशिश का माकूल जवाब

बीते हफ्ते पाकिस्तान सेना द्वारा किए गए मौर्टार हमले में दो ग्रामीणों, जिसमें एक बच्ची शामिल है, की मौत हो गई थी. नौशेरा सेक्टर में सरहद पार स्थित कई पाकिस्तानी पोस्टों से लगातार फायरिंग को अंजाम दिया जाता था. भारतीय सेना ने ऐसे ही एक पोस्ट के खिलाफ कदम उठाते हुए उसे कई बम धमाके करते हुए उड़ा दिया है. गौरतलब है कि पाकिस्तान लगातार अपनी सेना की मदद से यहां फायरिंग की आड़ में आतंकियों की घुसपैठ कराता है.

सेना ने इस धमाके का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. देखें वीडियो..

Live TV

Advertisement
Advertisement