सुरक्षा बलों ने रविवार को जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ करने का दावा किया है. वहां से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बताया, 'किश्तवाड़ के चंदली जंगल में पुलिस और डेल्टा फोर्स के जवानों ने एक संयुक्त अभियान में एक बड़े आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया. वहां से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.'
उन्होंने बताया कि ठिकाने से एक एके-56 राइफल, एक एके-47 राइफल, दो नौ एमएम पिस्तौल, दो यूबीजीएल, छह एके मैग्जीन, एके के 315 राउंड, सात यूबीजीएल ग्रेनेड, नौ हथगोले, नौ एमएम पिस्तौल के दो कारतूस, नौ एमएम के 12 राउंड, अमेरिका में बना एक रेडियो सेट, दो बैट्री, एक बाइपोल एंटीना और थाइलैंड में बना दो प्रिंटर्स बरामद किया है.
मेहता ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने यह अभियान चलाया. यह ठिकाना चेनाब घाटी के एक ज्ञात आतंकवादी मोहम्मद आमीन उर्फ जहांगीर द्वारा संचालित किये जाने के बारे में खुफिया सूचना मिली थी.
उन्होंने बताया कि चंदली जंगल हिजबुल मुजाहिद्दीन आतंकवादी संगठन का मजबूत गढ़ है. जब्त किए गए सामान से भारी संख्या में लोगों के हताहत होने और जीवन एवं संपत्ति को नुकसान पहुंचने की आशंका थी.
इनपुट- भाषा