जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की बड़ी साजिश को नाकाम किया है. यहां के केरन सेक्टर में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे 6 आतंकियों को मार गिराया है.
सेना के अधिकारियों ने बताया है कि नियंत्रण रेखा (LoC) पर केरण सेक्टर में आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान सुरक्षाबलों ने उनकी साजिश को नाकाम करते हुए उन्हें निशाना बनाया, जिसमें 6 आतंकियों की मौत हो गई है. फिलहाल, सुरक्षाबल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.
बता दें कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा रमजान के दौरान घाटी में सीजफायर का ऐलान करने के बाद सुरक्षाबलों ने केरण सेक्टर में तीसरी बार घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम किया है.
हालांकि, इस बीच घाटी में आतंकी घटनाओं में इजाफा है. आतंकियों ने अलग-अलग जगह दो दर्जन से ज्यादा बार ग्रेनेड अटैक किए हैं, जिनमें पुलिस चौकियों और सुरक्षाबलों को निशाना बनाया गया है.