scorecardresearch
 

नियंत्रण रेखा से घुसपैठ का एक और प्रयास नाकाम, आतंकवादी ढेर

सेना ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से सोमवार को घुसपैठ का एक प्रयास विफल करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया. मारे गए आतंकवादी के पास से एके 47 राइफल और पाकिस्तान मार्क की बारूदी सुरंग सहित बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए.

Advertisement
X

सेना ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से सोमवार को घुसपैठ का एक प्रयास विफल करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया. मारे गए आतंकवादी के पास से एके 47 राइफल और पाकिस्तान मार्क की बारूदी सुरंग सहित बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए.

Advertisement

जम्मू स्थित रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता के अनुसार आतंकवादियों के एक समूह ने सुबह मेंढर तहसील के बालनोई क्षेत्र में नियंत्रण रेखा से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ का प्रयास किया. उन्होंने बताया कि नियंत्रण रेखा पर तैनात सैनिकों ने उन्हें ललकारा जिसके बाद एक मुठभेड़ हुई जिसमें एक आतंकवादी मारा गया.

मेहता ने कहा, 'अलर्ट जवानों ने तड़के नियंत्रण रेखा के हमारी ओर घने जंगलों में कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखीं. गतिविधि की रात में इस्तेमाल किए जाने वाले विभिन्न उपकरणों से पुष्टि की गई.' चुनौती देने पर घुसपैठियों ने सेना पर गोलियां चलाईं. उन्होंने कहा, 'जवानों ने जवाबी कार्रवाई की और कुछ घंटे चली इस गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया.' मेहता ने कहा कि हो सकता है कि अंधेरे और खराब मौसम का फायदा उठाकर अन्य घुसपैठिए पाकिस्तान की ओर भाग गए हों.

Advertisement

उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादी के पास से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं जिसमें एके 47 राइफल, गोलियां शामिल हैं. इसके साथ ही उसके पास से रेडियो सेट और पाकिस्तानी मार्क की बारूदी सुरंगे, मोबाइल फोन, क्रेडिट कार्ड और भारतीय और पाकिस्तानी मुद्रा भी मिली है.

सैन्य अधिकारी ने कहा, 'पाकिस्तान मार्क की बारूदी सुरंगें बरामदगी से नियंत्रण रेखा और भीतरी इलाके में शांति भंग करने के प्रतिकूल षड्यंत्रों की पुष्टि होती है.' उन्होंने बताया कि क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है. कल सुरक्षा बलों ने कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में एक बड़ी घुसपैठ के प्रयास को विफल करते हुए तीन आतंकवादियों को मार गिराया था.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement