आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को लेकर खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है. खुलासे में ये बात सामने आई है कि लश्कर के 5 आतंकी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने की फिराक में हैं. इनमें लश्कर का एक कमांडर भी शामिल है.
खुफिया एजेंसियों के मुताबिक ये 5 आतंकी फिलहाल POK के कचरवन गांव में लश्कर के लॉन्चिंग पैड पर मौजूद हैं. ये आतंकी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने की तैयारी में हैं. खुफिया एजनियों ने इस इनपुट्स को तमाम एजेंसियों से शेयर कर अलर्ट रहने को कहा है.
आपको बता दें कि हाल ही गृह मंत्रालय ने लश्कर चीफ हफीज सईद के बेटे हाफिज तलहा सईद को UAPA के तहत डिजिनेटर टेररिस्ट घोषित किया है. उधर, हाफिज सईद को आतंकवाद के दो और मामलों में 31 साल की सजा सुनाई गई है.
हाल ही में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) की ओर से 4 मिनट का वीडियो जारी किया गया था. इसमें दावा किया गया था कि इस्लामिक स्टेट से भारत के कई लड़के जुड़ गए हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा था कि 3 अलग-अलग समूहों में लड़ाके इस्लामिक स्टेट की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. साथ ही वे भारत में जिहाद फैलाने का संकल्प ले रहे हैं. एक्सपर्ट की मानें तो इस्लामिक स्टेट का अगला प्लान टारगेट किलिंग हो सकता है.