जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में पाकिस्तान से आए दो आतंकियों ने बुधवार को सेना के काफिले पर हमला किया. इस हमले में देश ने अपने दो सपूतों को खो दिया, जबकि पांच घंटे चली मुठभेड़ में एक आतंकी जिंदा पकड़ा गया. खास बात यह है कि इस तरह के हमले को लेकर खुफिया एजेंसियों ने करीब एक हफ्ते पहले ही अलर्ट जारी किया था.
खुफिया एजेंसियों से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इंजेलिजेंस की रिपोर्ट के आधार पर करीब एक हफ्ते पहले ही तमाम सुरक्षा एजेंसियों और खासकर जम्मू-कश्मीर सरकार को आतंकी हमले के बाबत अलर्ट जारी किया था. यही नहीं, बुधवार को लश्कर के आतंकियों ने श्रीनगर के रास्ते में जिस हाईवे पर हमला बोला उस हाईवे और राज्य के तमाम राष्ट्रीय राजमार्ग को लेकर भी आगाह किया गया था.
गौरतलब है कि बुधवार सुबह करीब 07:30 बजे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेना के काफिले पर आतंकी हमला किया गया. यह हमला श्रीनगर से 80 किलोमीटर की दूरी पर उधमपुर में हुआ. इस हादसे में दो जवान शहीद हो गए, जबकि 10 जवान घायल हो गए हैं. सेना-पुलिस और आतंकियों के बीच करीब पांच घंटे चले मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया गया, जबकि एक कासिम खान को जिंदा पकड़ लिया गया है.