जम्मू-कश्मीर में बकरीद के मौके पर कानून व्यवस्था बरकरार रखने के उद्देश्य से शुक्रवार को इंटरनेट और डाटा सर्विसेज पर बैन लगाने का फैसला लिया गया है. बीफ बैन के बाद राज्य में छिड़े घमासान को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने राज्य में दिनभर इंटरनेट सेवाएं बंद करने का निर्णय लिया है. शुक्रवार सुबह 5 बजे से रात के 11 बजे तक इंटरनेट और डाटा सेवाओं पर रोक लगी रहेगी.
इंटरनेट के जरिए अफवाहें फैलने से कई बार हिंसक बवाल हो चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक, राज्य सरकार किसी भी तरह की अनहोनी से निपटने के लिए जरूरी एहतियात बरत रही है.