scorecardresearch
 

श्रीनगर पहुंचा ऑल पार्टी डेलीगेशन, येचुरी बोले- हुर्रियत से भी होनी चाहिए बात

गृह मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में रविवार को सर्वदलीय प्रतिनधिमंडल श्रीनगर पहुंच गया. कश्मीर घाटी में बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद से जारी हिंसा के कारण वहां पर लगभग दो महीने से हालात काबू में नहीं आए हैं.

Advertisement
X
प्लेन में गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद
प्लेन में गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद

Advertisement

गृह मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में रविवार को सर्वदलीय प्रतिनधिमंडल श्रीनगर पहुंच गया. कश्मीर घाटी में बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद से जारी हिंसा के कारण वहां पर लगभग दो महीने से हालात काबू में नहीं आए हैं. शनिवार को सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की बैठक में सरकार की तरफ से गृह मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा अरुण जेटली, अनंत कुमार, रामविलास पासवान शामिल हुए.

सीपीआई-एम के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि अगर सरकार सभी स्टेक होल्डर से बातचीत करेगी तो सरकार को हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेताओं को भी बातचीत के लिए निमंत्रण भेजे जाना चाहिए. सीताराम येचुरी ने ये भी कहा कि पैलेट गन को हटाकर मिर्ची बम लाए जाने जैसी विश्वास पैदा करने वाली घोषणाएं जम्मू कश्मीर में की जानी चाहिए.

हुर्रियत नेताओं को भी प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत करने की येचुरी की मांग का समर्थन अकाली दल के सांसद प्रेम सिंह चंदू माजरा और आरजेडी सांसद जयप्रकाश यादव ने किया. कांग्रेस से मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद और अंबिका सोनी ने प्रतिनिधित्व किया. राज्यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद ने भी कहा कि हम सब चाहते हैं कि हालात ठीक हो जाए. हम ये भी चाहते हैं कि सरकार कश्मीर के हालात पर सभी स्टेक होल्डर से बातचीत करे. ये सरकार का विशेषाधिकार हैं कि किस को बुलाए. इस बैठक को लेकर सुबह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ इन कांग्रेस नेताओं की बैठक भी हुई थी.

Advertisement

सरकार की तरफ से गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक के बाद कहा कि प्रतिनिधिमंडल सभी पक्षों से कश्मीर के हालात को लेकर बातचीत होगी. उसके बाद जो भी सुझाव मिलेंगे उस पर प्रतिनिधिमंडल के वापस आने के बाद उन पर चर्चा की जाएगी. सब को लगता है प्रतिनिधिमंडल के जाने बाद कश्मीर के हालात में सुधार जरूर आएगा, लेकिन सरकार को हुर्रियत नेताओं को बातचीत के लिए बुलाने को अभी तैयार नहीं है.

Advertisement
Advertisement