scorecardresearch
 

IRCTC Tour Package: किफायती दामों में करें कश्मीर की सैर, आईआरसीटीसी दे रहा सुनहरा मौका, जानें डिटेल्स

IRCTC Kashmir Heaven on Earth Package: यदि आप कश्मीर की खूबसूरती का अनुभव करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एयर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज की शुरुआत 25 सितंबर से होगी. यहां जानें पैकेज से जुड़ी सारी डिटेल्स.

Advertisement
X
IRCTC Kashmir Heaven on Earth Package
IRCTC Kashmir Heaven on Earth Package
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 25 सितंबर से शुरू होगा आईआरसीटीसी का पैकेज
  • गुलमर्ग सोनमर्ग जैसी खूबसूरत जगहें भी हैं शामिल

कहते हैं यदि धरती पर कहीं स्वर्ग है तो वह सिर्फ कश्मीर में ही है. कश्मीर (Kashmir) को अपार प्राकृतिक खूबसूरती की वजह से पृथ्वी का स्वर्ग माना जाता है. यदि आप भी कश्मीर जाने का मन बना रहे हैं तो IRCTC कश्मीर हेवन ऑन अर्थ (Kashmir Heaven On Earth) नाम से छह दिन और पांच रातों का एयर पैकेज लेकर आया है.  

Advertisement

आईआरसीटीसी के इस पैकेज में जम्मू और कश्मीर की खूबसूरत पहाड़ियों और घाटियों का नजारा देखने को मिलेगा. इस दौरान यात्रियों को गुलमर्ग के आकर्षक घास के मैदान, सोनमर्ग के लुभावने ग्लेशियर और पहलगाम की अद्भुत घाटी के साथ श्रीनगर की कलात्मक सुंदरता का अनुभव करने का मौका मिलेगा.

पैकेज डिटेल्स
पैकेज का नाम- Kashmir (Heaven on Earth)
गंतव्य- श्रीनगर-गुलमर्ग-सोनमर्ग-पहलगाम-श्रीनगर
ट्रैवल- फ्लाइट
तारीख- IRCTC दो चरणों में इस पैकेज की शुरुआत कर रहा है. जिसकी पहली तारीख 25 सितंबर, 2021 से 30 सितंबर 2021 रहेगी और दूसरी तारीख 26 सितंबर से एक अक्टूबर तक की रहेगी. 

पैकेज
सिंगल पर्सन के लिए 36,300 रुपये.
ट्विन शेयरिंग में 28,500 रुपये
ट्रिपल शेयरिंग के लिए व्यक्ति को 27,300 रुपये देने होंगे.
5 से 11 वर्ष के बच्चों के लिए (बेड के साथ) 25000 रुपये देने होंगे और बिना बेड के 23000 रुपये का भुगतान करना होगा.

Advertisement

फ्लाइट की डिटेल्स
यात्री इंडिगो की फ्लाइट से मुंबई से श्रीनगर के लिए 25 सितंबर को रवाना होंगे.
इंडिगो की ही फ्लाइट से 30 सितंबर को श्रीनगर से मुंबई के लिए वापसी होगी.  

Advertisement
Advertisement