कहते हैं यदि धरती पर कहीं स्वर्ग है तो वह सिर्फ कश्मीर में ही है. कश्मीर (Kashmir) को अपार प्राकृतिक खूबसूरती की वजह से पृथ्वी का स्वर्ग माना जाता है. यदि आप भी कश्मीर जाने का मन बना रहे हैं तो IRCTC कश्मीर हेवन ऑन अर्थ (Kashmir Heaven On Earth) नाम से छह दिन और पांच रातों का एयर पैकेज लेकर आया है.
आईआरसीटीसी के इस पैकेज में जम्मू और कश्मीर की खूबसूरत पहाड़ियों और घाटियों का नजारा देखने को मिलेगा. इस दौरान यात्रियों को गुलमर्ग के आकर्षक घास के मैदान, सोनमर्ग के लुभावने ग्लेशियर और पहलगाम की अद्भुत घाटी के साथ श्रीनगर की कलात्मक सुंदरता का अनुभव करने का मौका मिलेगा.
Looking for a picture-perfect #holiday? It doesn't get better than the gorgeous valleys & breathtaking hills of #Kashmir. #Book #IRCTCTourism's 6D/5N air tour package for your whole family, only on https://t.co/Ylukj7Lw8s
— IRCTC (@IRCTCofficial) August 9, 2021
पैकेज डिटेल्स
पैकेज का नाम- Kashmir (Heaven on Earth)
गंतव्य- श्रीनगर-गुलमर्ग-सोनमर्ग-पहलगाम-श्रीनगर
ट्रैवल- फ्लाइट
तारीख- IRCTC दो चरणों में इस पैकेज की शुरुआत कर रहा है. जिसकी पहली तारीख 25 सितंबर, 2021 से 30 सितंबर 2021 रहेगी और दूसरी तारीख 26 सितंबर से एक अक्टूबर तक की रहेगी.
पैकेज
सिंगल पर्सन के लिए 36,300 रुपये.
ट्विन शेयरिंग में 28,500 रुपये
ट्रिपल शेयरिंग के लिए व्यक्ति को 27,300 रुपये देने होंगे.
5 से 11 वर्ष के बच्चों के लिए (बेड के साथ) 25000 रुपये देने होंगे और बिना बेड के 23000 रुपये का भुगतान करना होगा.
फ्लाइट की डिटेल्स
यात्री इंडिगो की फ्लाइट से मुंबई से श्रीनगर के लिए 25 सितंबर को रवाना होंगे.
इंडिगो की ही फ्लाइट से 30 सितंबर को श्रीनगर से मुंबई के लिए वापसी होगी.