scorecardresearch
 

गिरते रुपये को लेकर बीजेपी नेता पी. मुरलीधर राव ने पीएम पर साधा निशाना

बीजेपी ने रुपये के गिरते मूल्य को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को निशाना बनाया है. जम्मू में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव पी. मुरलीधर राव ने आरोप लगाया कि जब से यूपीए सरकार केंद्र में आई है तब से रुपये की कीमत घटती जा रही है. मनमोहन सिंह को इससे कोई असर नहीं पड़ने वाला, क्योंकि वह पहले ही विश्व बैंक में काम कर चुके हैं और उन्हें शायद पेंशन वहां से डॉलरों में मिलती होगी.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

बीजेपी ने रुपये के गिरते मूल्य को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को निशाना बनाया है. जम्मू में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव पी. मुरलीधर राव ने आरोप लगाया कि जब से यूपीए सरकार केंद्र में आई है तब से रुपये की कीमत घटती जा रही है. मनमोहन सिंह को इससे कोई असर नहीं पड़ने वाला, क्योंकि वह पहले ही विश्व बैंक में काम कर चुके हैं और उन्हें शायद पेंशन वहां से डॉलरों में मिलती होगी.

Advertisement

गुजरात दंगों को लेकर कांग्रेस द्वारा बीजेपी नेता और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार वार करने के बाद अब इसे बीजेपी का कांग्रेस और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर सीधा हमला माना जा रहा है.

राव ने आरोप लगाया कि देश की आर्थिक स्थिति बिल्कुल खस्ता हो गई है और हालत 1990-1991 से ज्यादा बदतर हो गये हैं. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री के पास कोई ऐसा आइडिया नहीं कि जिससे देश की ऐसी आर्थिक स्थिति से बाहर आ सके.

गुजरात में 2002 में हुए दंगों पर राव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर देश में हुई घटनाओं का ज़िम्मेदार कौन है इस पर आकलन किया जाये तो देश में कांग्रेस को कहीं छिपने की जगह नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के पास किसी नेता से माफ़ी मंगवाने का कोई नैतिक आधिकार नहीं है.

Advertisement

अपने दो दिन के दौरे पर जम्मू पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव पी मुरलीधर राव ने कांग्रेस द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी चुनाव कैम्‍पेन कमेटी के अध्‍यक्ष नरेंद्र मोदी पर की गई टिपण्णी का जमकर विरोध किया.

उन्होंने गुजरात के गोधरा और उसके बाद हुए घटनाक्रम की निंदा की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हर बयान सोच समझ कर देना चाहिये और ऐसे बयानों से कांग्रेस पार्टी को लाभ नहीं होगा. गुजरात में उस समय जो प्रशासनिक तौर पर कदम उठाने चाहिए थे वह तब उठाये गये थे.

राव ने कहा कि आज गुजरात के मुसलमानों के लिए कोई मुद्दा नहीं है, लेकिन कांग्रेस राजनीति से प्रेरित होकर नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभियान चला रही है और बीजेपी नरेंद्र मोदी के साथ है.

तेलंगाना मुद्दे पर बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने तेलंगाना के लोगों के साथ विश्‍वासघात किया है और कांग्रेस ने तेलंगाना का मामला सुलझाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है. तेलंगाना के मामले में आंध्रप्रदेश सरकार बिल्‍कुल पंगु हो गई है. विधानसभा नहीं चल पा रही है, कैबिनेट मंत्रियों की बैठक नहीं हो पा रही और सारे राज्य के सभी विकास कार्य ठप हो गए हैं. खाद्य सुरक्षा बिल पर बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि सरकार ने इस बिल को संसद में बहस तक नहीं करा पाई जिससे साफ है कांग्रेस एंटी डेमोक्रेसी और एंटी पार्लियामेंट है.

Advertisement
Advertisement