जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट जम्मू एंड कश्मीर (आईएसजेके) के कमांडर इशफाक अहमद सोफी को ढेर कर दिया है. जाकिर मूसा के अलावा इशफाक अहमद सोफी कश्मीर में आईएसजेके का बड़ा कमांडर था. जाकिर मूसा अभी भी सुरक्षाबलों की पकड़ से दूर है. पिछले दिनों उसके पंजाब में छुपे होने की खुफिया रिपोर्ट आई थी.
इशफाक अहमद सोफी जम्मू-कश्मीर के सोपोर का रहने वाला था. उसको एनकाउंटर के दौरान जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मार गिराया गया. आईएसजेके आतंकी इशफाक अहमद सोफी को अब्दुल्ला भाई के नाम से भी जाना जाता था. उसके पास से आर्म्स और एम्युनिशन बरामद हुए हैं. वहीं, आतंकी इशफाक अहमद सोफी के मारे जाने के बाद सोपोर के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ने इलाके के सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का फरमान जारी कर दिया है.
Jammu & Kashmir: One terrorist killed in exchange of fire with security forces in Shopian today; arms & ammunition recovered. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/35POXov9sC
— ANI (@ANI) May 10, 2019
सूत्रों के मुताबिक सोपोर के अमशिपोरा में शुक्रवार तड़के सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान मारा गया. इशफाक अहमद सोफी कश्मीर में आतंकी संगठन आईएसजेके का बड़ा कमांडर था. वह साल 2015 में हरकत-उल-मुजाहिदीन आतंकी संगठन से जुड़ा था. इसके बाद साल 2016 में वह हरकत-उल-मुजाहिदीन को छोड़कर आईएसजेके आतंकी संगठन में शामिल हो गया था.
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि शोपियां में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को ढेर कर दिया है, जबकि दूसरा घटनास्थल से फरार होने में कामयाब हो गया. मारे गए आतंकवादी की पहचान इशफाक अहमद के रूप में हुई है. उसको पहले गिरफ्तार भी किया जा चुका है. जब उसको गिरफ्तार किया गया था, तब वह तारिक-उल-मुजाहिदीन से जुड़ा था.
Dilbagh Singh, J&K DGP, on today's Shopian encounter: A terrorist identified as Ishfaq Ahmed has been killed. He was once arrested when he was associated with Tariq-ul-Mujahideen, & prior to his release, he joined Islamic State-inspired group. Another terrorist managed to escape. pic.twitter.com/JUMa7WjEeq
— ANI (@ANI) May 10, 2019
इससे पहले सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले के इमाम साहब गांव में मुठभेड़ के दौरान बुरहान वानी गैंग के आखिरी कमांडर लतीफ टाइगर को ढेर कर दिया था. हिजबुल कमांडर लतीफ अपने 2 अन्य आतंकियों के साथ एक इमारत में छिपा था, तभी सुरक्षा बलों ने धावा बोले दिया. इस दौरान आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें आतंकी लतीफ टाइगर समेत दो आतंकी मारे गए. इस दौरान एक जवान भी जख्मी हो गया.
सुरक्षा बलों ने यह कार्रवाई खुफिया जानकारी मिलने के बाद की थी. इससे भी पहले 25 अप्रैल को सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहारा कस्बे में दो आतंकियों को ढेर किया था. सेना की 3 आरआर और एसओजी की संयुक्त टीम ने खुफिया जानकारी मिलने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया था. इस दौरान आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच जमकर गोलीबारी हुई थी.
20 अप्रैल को भी सोपोर के वाटरगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक आतंकी मारा गया था. इसके अलावा 13 अप्रैल को शोपियां में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया था. आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सेना आतंकियों का सफाया करने के लिए ऑपरेशन ऑल आउट चला रही है. इसमें सेना को काफी हद तक सफलता मिली है. घाटी से आतंकियों का लगातार खात्मा होता चला जा रहा है.