केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पिछले 48 घंटे में एक के बाद एक करके 5 हत्या की घटना हुई. ताबड़तोड़ तरीके से हुई इन हत्याओं पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (LG Manoj Sinha) ने कहा कि आतंकियों पर जल्द बड़ा एक्शन होगा. बहुत जल्द इंसाफ चुकता किया जाएगा.
लगातार हत्याओं पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि कश्मीर में नागरिकों की हत्याओं के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की गई और सुरक्षा बलों को आतंकवादियों से तेजी से निपटने के लिए कहा गया है.
जब उपराज्यपाल सिन्हा से पूछा गया कि क्या यह सुरक्षा एजेंसियों की विफलता है तो उन्होंने कहा, 'हां हम इसकी जिम्मेदारी लेते हैं और यह हमारी ओर से विफलता है.'
इसे भी क्लिक करें --- श्रीनगर: आतंकियों की कायराना हरकत, स्कूल में घुसकर प्रिंसिपल-टीचर की गोली मारकर हत्या
5 दिन में आतंकी 7 नागरिकों की हत्या
श्रीनगर में आतंकियों की कायराना हरकतें लगातार जारी हैं. आतंकी अपना आतंक दिखाने के लिए अब आम लोगों को शिकार बनाने लगे हैं. पिछले कुछ दिन से आम नागरिकों की हत्या की जा रही है. आतंकियों ने आज गुरुवार को स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी. पिछले 5 दिन में आतंकी 7 नागरिकों की हत्या कर चुके हैं.
इससे पहले श्रीनगर में आतंकियों ने मंगलवार को 3 आम लोगों की हत्या कर दी थी. मंगलवार सुबह आतंकियों ने बांदीपोरा जिले के हाजिन इलाके में SUMO के प्रेसिडेंट नायदखाई मोहम्मद शफी उर्फ सोनू की हत्या की. फिर इकबाल पार्क के पास बिंदरू मेडिकेट के मालिक माखन लाल बिंदरू की गोली मारकर हत्या कर दी गई और उनके बाद एक पानीपुरी बेचने वाले स्ट्रीट वेंडर की गोली मारकर हत्या कर दी. स्ट्रीट वेंडर की पहचान बिहार के भागलपुर निवासी वीरेंद्र पासवान के रूप में हुई.
2021 में 25 मासूमों की हत्या
आज गुरुवार की घटना को मिलाकर आतंकी इस साल अब तक 25 मासूम नागरिकों को मौत के घाट उतार चुके हैं. इनमें से 3 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. सबसे ज्यादा 10 हत्याएं आतंकियों ने श्रीनगर में की है. श्रीनगर के अलावा 4-4 हत्याएं पुलवामा और अनंतनाग में, 3 कुलगाम में, 2 बारामूला में और 1-1 बड़गाम और बांदीपोरा में कर चुके हैं. आतंकियों ने इस साल जिनकी हत्याएं की हैं, उनमें 18 मुस्लिम और दो कश्मीरी पंडित भी शामिल हैं.
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में स्कूलों के फिर से खोले जाने के सवाल पर उपराज्यपाल ने कहा कि टीकाकरण पूरा होने के बाद ही कश्मीर में स्कूल खुलेंगे.