scorecardresearch
 

J-K: चुनाव आयोग का दावा- पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को हिरासत में नहीं लिया गया

केंद्र शासित प्रदेश के चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने कहा कि महबूबा मुफ्ती को हिरासत में नहीं लिया गया है. वह पुलवामा जाना चाहती थीं लेकिन वह सुरक्षित जगह नहीं है. इसीलिए उन्हें उस क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए नहीं जाने को कहा गया है.

Advertisement
X
चुनाव आयोग ने कहा कि महबूबा मुफ्ती को हिरासत में नहीं लिया गया (फाइल-पीटीआई)
चुनाव आयोग ने कहा कि महबूबा मुफ्ती को हिरासत में नहीं लिया गया (फाइल-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'महबूबा पुलवामा जाना चाहती थीं, सुरक्षित जगह नहीं'
  • 'हर उम्मीदवार को प्रचार के लिए पर्याप्त समय मिला'
  • 7 लाख मतदाता पहले चरण में वोट डालेंगेः केके शर्मा

डीडीसी चुनाव के लिए पहले चरण के तहत होने वाले मतदान से पहले जम्मू-कश्मीर चुनाव आयोग के चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने पीडीपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को फिर से हिरासत में लिए जाने के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उन्हें हिरासत में नहीं लिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि हर उम्मीदवार को प्रचार के लिए पर्याप्त समय दिया गया है.

Advertisement

केंद्र शासित प्रदेश के चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने कहा कि महबूबा मुफ्ती को हिरासत में नहीं लिया गया है. वह पुलवामा जाना चाहती थीं लेकिन वह सुरक्षित जगह नहीं है. इसीलिए उन्हें उस क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए नहीं जाने को कहा गया है. उन्होंने यह भी कहा कि महबूबा मुफ्ती की ओर से किसी तरह की कोई शिकायत भी नहीं मिली है. 

उन्होंने कहा कि हर उम्मीदवार को चुनाव प्रचार के लिए पर्याप्त समय दिया गया है. लेकिन कश्मीर घाटी में स्थिति थोड़ी अलग है और उम्मीदवारों को पुलिस की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन जरूर करना चाहिए.

चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने कहा कि सभी दलों को प्रचार करने की अनुमति दी जा रही है, लेकिन घाटी में कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जो संवेदनशील हैं. इसलिए, उम्मीदवारों को पुलिस की सलाह का पालन करना होगा. यह सच नहीं है कि कुछ विशेष दलों से संबंधित लोगों को प्रचार करने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव को लेकर चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने कहा कि कल (शनिवार) डीडीसी चुनावों का पहला चरण है और खाली पड़ी पंचायत सीटों के लिए भी उपचुनाव हो रहा है. इस चुनाव में करीब 7 लाख मतदाता अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करेंगे.

उन्होंने कहा कि पहले चरण के लिए होने वाले मतदान को लेकर सभी तरह की व्यवस्थाएं कर ली गईं हैं. डीडीसी के 43 निर्वाचन क्षेत्रों में कल मतदान कराए जाएंगे. 43 निर्वाचन क्षेत्रों में से कुल 296 उम्मीदवार मैदान में हैं. मतदान का समय सुबह 7 बजे से शुरू होगा जो दोपहर 2 बजे तक चलेगा.

चुनाव आयोग ने बताया कि 43 में से 25 निर्वाचन क्षेत्र कश्मीर घाटी में और 18 जम्मू क्षेत्र में होने जा रहे हैं. जम्मू में 124 और कश्मीर में 172 उम्मीदवार मैदान में हैं.

Advertisement
Advertisement