scorecardresearch
 

J-K: गुपकार गठबंधन को पहला बड़ा झटका, सज्जाद लोन हुए अलग

हाल ही में हुए डीडीसी चुनावों पर टिप्पणी करते हुए सज्जाद लोन ने कहा कि इस गठबंधन को त्याग की जरूरत थी. हर पार्टी को साथी सहयोगियों को जगह देने को लेकर जमीनी स्तर पर त्याग करने की जरूरत थी. लेकिन कोई भी पार्टी जगह देने को तैयार नहीं है, कोई भी पार्टी त्याग देने को तैयार नहीं है.

Advertisement
X
पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेता सज्जाद लोन का PAGD से अलग होने का फैसला (फाइल-पीटीआई)
पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेता सज्जाद लोन का PAGD से अलग होने का फैसला (फाइल-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेता लोन का अलग होने का ऐलान
  • साझेदारों के बीच विश्वास का उल्लंघन हुआः लोन
  • छह दलों ने पिछले साल बनाया था गुपकार गठबंधन

जम्मू-कश्मीर में गुपकार गठबंधन को पहला बड़ा झटका लगने जा रहा है. पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेता सज्जाद लोन ने पीपुल्स एलायंस गुपकार डिक्लरेशन (PAGD) से बाहर होने का फैसला किया है. सज्जाद लोन ने पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, जो गठबंधन के प्रमुख रहे हैं, को एक पत्र लिखकर बताया कि गठबंधन छोड़ने के पीछे का कारण यह है कि अन्य दलों ने डीडीसी चुनावों में प्रॉक्सी उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था.

Advertisement

नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को लिखे पत्र में सज्जाद लोन ने कहा, 'हमारे लिए यह मुश्किल है कि हम यहां बने रहें या फिर दिखावा करें जैसे कि कुछ हुआ ही नहीं है. साझेदारों के बीच विश्वास का उल्लंघन हुआ है जिसे हम मानते हैं कि यह समाधान से परे है. हमारी पार्टी में ज्यादातर लोगों का मानना है कि हमें चीजों के गड़बड़ होने का इंतजार करने के बजाय सौहार्दपूर्ण तरीके से गठबंधन से बाहर निकल जाना चाहिए. और मैं इस बात की पुष्टि कर रहा हूं कि हम अब PAGD गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेंगे.'

'पार्टी गुपकार के साथ जुड़ने के पक्ष में नहीं'

सूत्रों का कहना है कि गुपकार गठबंधन से बाहर निकलने के लिए सज्जाद लोन पर उनकी पार्टी के भीतर से दबाव था. श्रीनगर में सोमवार को पार्टी के नेताओं की हुई बैठक में ज्यादातर नेता गठबंधन के साथ किसी तरह के चुनावी गठजोड़ को खत्म करने के पक्ष में थे.

Advertisement

हाल ही में हुए डीडीसी चुनावों पर टिप्पणी करते हुए पत्र में सज्जाद लोन ने कहा कि इस गठबंधन को त्याग की जरूरत थी. हर पार्टी को साथी सहयोगियों को जगह देने को लेकर जमीनी स्तर पर त्याग करने की जरूरत थी. लेकिन कोई भी पार्टी जगह देने को तैयार नहीं है, कोई भी पार्टी त्याग करने को तैयार नहीं है.

देखें: आजतक LIVE TV

हाल ही में पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के इमरान रजा अंसारी और अब्दुल गनी वकील जैसे नेताओं ने एनसी और पीडीपी के साथ चुनावी गठबंधन में रहने के अपने फैसले पर सज्जाद लोन की खुलकर आलोचना की थी.

गुपकार गठबंधन, छह राजनीतिक दलों का एक गठबंधन है जिसका गठन पिछले साल 15 अक्टूबर को किया गया था. गुपकार गठबंधन से जुड़े कई राजनीतिक दलों ने नए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की स्वायत्तता और विशेष दर्जे को वापस लाने के लिए सामूहिक रूप से राजनीतिक आंदोलन चलाने का फैसला लिया था. इस समझौते में जम्मू-कश्मीर के नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी समेत 6 दल शामिल हुए थे. 

Advertisement
Advertisement