scorecardresearch
 

नेपाल से लौटकर 'मिशन जम्मू-कश्मीर' पर PM मोदी, विकास पर होगा पूरा फोकस

नेपाल में आयोजित SAARC सम्मेलन से लौटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वदेश आ चुके हैं. अब वे सीधे 'मिशन जम्मू-कश्मीर' में जुट गए हैं. मोदी जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को दो रैलियां करने जा रहे हैं. विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज में प्रचार के लिए मोदी उधमपुर और पुंछ में जनसभा को संबोधि‍त करेंगे.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

नेपाल में आयोजित SAARC सम्मेलन से लौटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वदेश आ चुके हैं. अब वे सीधे 'मिशन जम्मू-कश्मीर' में जुट गए हैं. मोदी जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को दो रैलियां करने जा रहे हैं. विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज में प्रचार के लिए मोदी उधमपुर और पुंछ में जनसभा को संबोधि‍त करेंगे. SAARC सम्मेलन पर भी PM मोदी ने छोड़ी छाप

Advertisement

बीजेपी का पूरा जोर विकास पर
इस बीच, जम्मू-कश्मीर के लिए बीजेपी ने विजन डॉक्यूमेंट जारी कर दिया है. विजन डॉक्यूमेंट में विकास पर जोर देते हुए पार्टी ने धारा 370 का कोई भी जिक्र नहीं किया है. इसकी जगह पार्टी ने रियासत के तीनों हिस्से- कश्मीर, लद्दाख और जम्मू के विकास की योजनाएं गिनाई हैं. विजन डॉक्यूमेंट में टूरिज्म, इंफ्रास्ट्रक्चर, मॉडर्नाइजेशन और इम्प्लाइमेंट पर जोर दिया गया है.

रैली के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी
जम्मू-कश्मीर में मोदी की रैली को देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. वहीं जम्मू के अरनिया सेक्टर में आतंकी घटना के बाद सेना का ऑपरेशन जारी है. सेना ने लश्कर के तीन आतंकियों को मार गिराया है, जबकि चौथे आतंकी की तलाश जारी है.  आतंकियों की फायरिंग में तीन जवान और चार नागरिक शहीद हो गए. बीएसएफ ने पूरे इलाके को घेर लिया है. अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के 200 किलोमीटर के रेंज पर नजर रखी जा रही है. आतंकी अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब कठार गांव में सेना के पुराने बंकर में छिपे हुए हैं. यह बंकर सेना ने 1971 के भारत-पाक युद्ध के समय बनाए थे.

Advertisement

नेपाल दौरे से लौट आए पीएम मोदी
नेपाल की तीन दिनों की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काठमांडू से दिल्ली लौट आए. प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल की जनता का शुक्रिया अदा किया. ट्वीट करके मोदी ने सार्क सम्मेलन की कामयाबी के लिए नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला को धन्यवाद दिया.

सार्क सम्मेलन के आखिरी दिन यानी गुरुवार को मोदी और नवाज शरीफ के बीच तल्खी में कमी देखने को मिली. आखिरकार दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से काफी देर तक हाथ मिलाया और खुलकर बातें कीं. यह मुलाकात नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला की पहल पर हुई. अब अगली बार 2016 में पाकिस्तान में सार्क सम्मेलन होगा.

Advertisement
Advertisement