नेपाल में आयोजित SAARC सम्मेलन से लौटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वदेश आ चुके हैं. अब वे सीधे 'मिशन जम्मू-कश्मीर' में जुट गए हैं. मोदी जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को दो रैलियां करने जा रहे हैं. विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज में प्रचार के लिए मोदी उधमपुर और पुंछ में जनसभा को संबोधित करेंगे. SAARC सम्मेलन पर भी PM मोदी ने छोड़ी छाप
बीजेपी का पूरा जोर विकास पर
इस बीच, जम्मू-कश्मीर के लिए बीजेपी ने विजन डॉक्यूमेंट जारी कर दिया है. विजन डॉक्यूमेंट में विकास पर जोर देते हुए पार्टी ने धारा 370 का कोई भी जिक्र नहीं किया है. इसकी जगह पार्टी ने रियासत के तीनों हिस्से- कश्मीर, लद्दाख और जम्मू के विकास की योजनाएं गिनाई हैं. विजन डॉक्यूमेंट में टूरिज्म, इंफ्रास्ट्रक्चर, मॉडर्नाइजेशन और इम्प्लाइमेंट पर जोर दिया गया है.
रैली के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी
जम्मू-कश्मीर में मोदी की रैली को देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. वहीं जम्मू के अरनिया सेक्टर में आतंकी घटना के बाद सेना का ऑपरेशन जारी है. सेना ने लश्कर के तीन आतंकियों को मार गिराया है, जबकि चौथे आतंकी की तलाश जारी है. आतंकियों की फायरिंग में तीन जवान और चार नागरिक शहीद हो गए. बीएसएफ ने पूरे इलाके को घेर लिया है. अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के 200 किलोमीटर के रेंज पर नजर रखी जा रही है. आतंकी अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब कठार गांव में सेना के पुराने बंकर में छिपे हुए हैं. यह बंकर सेना ने 1971 के भारत-पाक युद्ध के समय बनाए थे.
नेपाल दौरे से लौट आए पीएम मोदी
नेपाल की तीन दिनों की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काठमांडू से दिल्ली लौट आए. प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल की जनता का शुक्रिया अदा किया. ट्वीट करके मोदी ने सार्क सम्मेलन की कामयाबी के लिए नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला को धन्यवाद दिया.
I thank the people of Nepal for their warm hospitality. My thanks to PM Koirala for being a wonderful host during the SAARC Summit.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 27, 2014
सार्क सम्मेलन के आखिरी दिन यानी गुरुवार को मोदी और नवाज शरीफ के बीच तल्खी में कमी देखने को मिली. आखिरकार दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से काफी देर तक हाथ मिलाया और खुलकर बातें कीं. यह मुलाकात नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला की पहल पर हुई. अब अगली बार 2016 में पाकिस्तान में सार्क सम्मेलन होगा.