श्रीनगर के ईदगाह इलाके में रविवार को आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंका जिसमें एक नागरिक घायल हो गया. श्रीनगर पुलिस ने ट्विटर पर कहा, 'ईदगाह इलाके में आतंकवादियों द्वारा एक ग्रेनेड फेंका गया, जिससे अब्दुल रशीद देवा के बेटे और श्रीनगर के संगम निवासी 32 वर्षीय एजाज अहमद देवा नाम के एक व्यक्ति को मामूली छर्रे लगे.'
पुलिस ने बताया कि घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह खतरे से बाहर है. अपराधियों को पकड़ने के लिए एक अभियान शुरू किया गया है.
शनिवार को हुए 3 धमाके
इससे पहले जम्मू-कश्मीर में एक दिन में लगातार तीन धमाके हुए. पुलिस की ओर से बताया गया कि जम्मू के बाहरी इलाके में शनिवार को एक के बाद एक दो विस्फोट हुए, जिसमें 9 लोग घायल हो गए. इसके अलावा बजलता में ट्रक के यूरिया टैंक में ब्लास्ट हो गया, जिसमें पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, ट्रक के यूरिया टैंक में ब्लास्ट हुआ. हालांकि इसमें कोई आतंकी कनेक्शन सामने नहीं आया. जम्मू में शनिवार को आधी रात में ब्लास्ट हुआ. शनिवार की रात 12.15 बजकर एक धमाका हुआ था. पुलिस ने जांच में पाया कि ये कोई हादसा नहीं था.
देर रात हुआ ब्लास्ट
इस मामले में नगरोटा पुलिस थाने में धारा 3 के तहत FIR दर्ज की गई. पुलिस ने पहले इसे अफवाह बताया था. बाद में इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि 21 जनवरी की रात 12.15 बजे पुलिस कांस्टेबल ने जब बालू से लदे एक डंपर ट्रक को चेक करने के लिए रोका तो उसी समय डंपर का यूरिया टैंक फट गया इससे पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आईं. उन्हें जीएमसी में भर्ती कराया गया.
शनिवार को आधे घंटे के अंतराल पर 2 धमाके
इससे पहले पुलिस ने बताया था कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के जम्मू पहुंचने से पहले शहर के व्यस्त इलाके में दो विस्फोट हुए, जिसमें 9 लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, 30 मिनट के अंतराल पर हाई इंटेंसिटी के दो ब्लास्ट को पुलिस ने आतंकी हमला माना. पहला विस्फोट करीब 11 बजे हुआ. वहीं दूसरा धमाका 11:30 बजे हुआ. जब यह धमाका हुआ तब तक इलाका खाली हो चुका था. पहले ब्लास्ट के लिए महेंद्रा बोलेरो और दूसरे के लिए शेवरॉन क्रूज का इस्तेमाल किया गया था. सूत्रों के मुताबिक एनआईए की टीम मौके पर पहुंचकर जांच करेगी.