जम्मू कश्मीर में गवर्नर रूल की अनुशंसा की गई है. ऐसा इसलिए करने पड़ा, क्योंकि उमर अब्दुल्ला ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने से इनकार कर दिया है. राज्यपाल एनएन वोहरा ने इस संबंध में गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेज दी है.
खबर है कि वोहरा ने गृह मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात कर अब्दुल्ला का एक पत्र भी सौंपा, जिसमें उन्होंने कार्यवाहक मुख्यमंत्री का पद छोड़ने की इच्छा जताई है.
अब्दुल्ला ने राज्य में सरकार गठन को लेकर हो रही देरी को कारण बताते हुए कार्यवाहक मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने से इनकार कर दिया है.