scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर: भूस्खलन में 7 की मौत, 20 लापता

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के एक सुदूर पर्वतीय गांव में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन में 24 घर जमींदोज हो गए. इस दर्दनाक हादसे में कम से कम सात लोग मारे गए और करीब 20 लोग लापता हो गए.

Advertisement
X
बाढ़ प्रभावित जम्मू-कश्मीर में राहत व बचाव कार्य जारी
बाढ़ प्रभावित जम्मू-कश्मीर में राहत व बचाव कार्य जारी

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के एक सुदूर पर्वतीय गांव में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन में 24 घर जमींदोज हो गए. इस दर्दनाक हादसे में कम से कम सात लोग मारे गए और करीब 20 लोग लापता हो गए.

Advertisement

रियासी-उधमपुर रेंज के डीआईजी गरीब दास ने बताया कि भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन में उधमपुर जिले के पंचारी तहसील के पंजर सद्दल गांव के 24 मकान जमींदोज हो गए. डीआईजी ने कहा कि सात लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं और करीब 20 लोग अब भी लापता हैं.

खबरों में कहा गया कि आसपास के गांव के लोगों ने करीब 100 लोगों को बचाया है. डीआईजी के मुताबिक, एसडीआरएफ, पुलिस, मेडिकल और इंजीनियरिंग टीमों की एक संयुक्त बचाव और राहत टीम को हेलीकॉप्टर के जरिए प्रभावित गांव में उतारा गया है, ताकि बचाव अभियान चलाया जा सके.

Advertisement
Advertisement