जम्मू-कश्मीर प्रशासन राज्य की जमीन पर ‘अवैध रूप से कब्जा’ करने वालों की जमीन पर लगातार कार्रवाई कर रहा है. प्रशासन ने इस अतिक्रमण विरोधी अभियान के खिलाफ बुधवार को जम्मू के बाहरी इलाके सुंजवां-बठिंडी में महिलाओं और बच्चों सहित हजारों लोगों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया.
अधिकारियों ने कहा कि निवासियों का विरोध अधिकारियों द्वारा सार्वजनिक नोटिस देने की पृष्ठभूमि में आता है, जिसमें उल्लंघनकर्ताओं को 7 दिनों के भीतर अवैध निर्माण हटाने के लिए कहा गया है. प्रदर्शनकारियों ने इलाके में पूर्ण बंदी कर रखी है. तिरंगा लहराते हुए और बेदखली अभियान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए, प्रदर्शनकारियों ने बाईपास से सटी एक जमीन पर शांतिपूर्ण धरना देने से पहले मुख्य सड़कों को पार किया.
एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात
इस इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियात के तौर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. उप-विभागीय मजिस्ट्रेट प्रदर्शनकारियों ने आश्वासन दिया कि कोई आवासीय घर नहीं गिराया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन उनकी समस्याओं को सुनने के लिए तैयार है.
प्रदर्शन को मिल रहा राजनीतिक दलों का साथ
इस विरोध प्रदर्शन में नेशनल कांफ्रेंस, कांग्रेस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, अपनी पार्टी और आप सहित लगभग सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए. राजनीतिक दलों ने इस कार्रवाई को 'जनविरोधी' अभियान बताया और तत्काल इसे समाप्त करने की मांग की. इससे पहले स्थानीय निवासियों ने 30 जनवरी को भी इलाके में एक विरोध प्रदर्शन किया था.
महबूबा मुफ्ती ने इस एक्शन को बताया भाजपा का हथियार
बता दें कि पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को इस अभियान को भाजपा का एक्शन बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर में शुरू किया गया अतिक्रमण विरोधी अभियान भाजपा सरकार के लिए लोगों को ‘पीड़ित’ करने और उन्हें उनके घरों से उखाड़ने का नया हथियार है. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पत्रकारों से बात करते हुए इस अभियान को लोगों के ऊपर एक हमला बताया. साथ ही लोगों से इसके खिलाफ लड़ने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया.
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने कहा, यह एक नया हथियार है जिसका उपयोग भाजपा सरकार कर रही है. जम्मू और कश्मीर के लोगों को सताने और उन्हें उनके घरों से उखाड़ने के लिए भाजपा वालों के पास यूएपीए, पीएसए, एनआईए, ईडी जैसी अन्य एजेंसियां भी हैं.
'गरीबों में खाई पैदा कर रही भाजपा'
उन्होंने दावा किया, चीन ने हमारी 20,000 वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया है, सरकार को पहले वह जमीन वापस लेनी चाहिए. मुफ्ती ने कहा कि अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत जिन लोगों को निशाना बनाया गया उनमें से कुछ के पास महाराजा हरि सिंह के समय से यहां होटल नेडस जैसी जमीन थी. महबूबा मुफ्ती ने कहा, पहले उन्होंने हिंदुओं और मुसलमानों के बीच एक खाई पैदा की, फिर गुर्जरों और बकरवालों और शियाओं और सुन्नियों के बीच. अब, वे यह कहकर अमीरों और गरीबों के बीच एक कील पैदा कर रहे हैं कि वे अमीरों के खिलाफ जा रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि घर गरीबों के घरों को तोड़ रहे हैं.