जम्मू एयरबेस पर ड्रोन अटैक की जांच में दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट भी जुट गई है. यूनिट के अधिकारियों ने मंगलवार को कई घंटे तक जम्मू में घटना स्थल का मुआयना किया.
जानकारी के मुताबिक मुआयना के बाद दिल्ली एंटी टेरर यूनिट ने भी यही अनुमान लगाया है की जो ड्रोन से धमाका हुआ वो लोकल ड्रोन ही होगा यानी भारत के अंदर से ही इस साजिश को अंजाम दिया गया.
क्योंकि घटना स्थल से पाकिस्तान बॉर्डर करीब 14 किलोमीटर के आसपास है. ऐसे में यह बहुत हद तक संभव नहीं है कि ड्रोन सीमा पार से आया हो और फिर वो धमाका करने के बाद वापस बॉर्डर क्रॉस कर गया हो.
यानी इशारा साफ है की साजिश तो पाकिस्तान से रची गई, पर उसे अंजाम भारत मे मौजूद पाकिस्तानी और आतंकी घुसपैठियों ने दिया. दिल्ली पुलिस एंटी टेरर यूनिट के तीन सदस्यों की टीम जांच के बाद वापस दिल्ली पहुंच जाएगी. टीम अपने निष्कर्षों पर गृह मंत्रालय (एमएचए) को एक रिपोर्ट सौंपेगी.
बता दें कि जम्मू ड्रोन हमले की जांच मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपी गई. प्रारंभिक जांच में जांच टीम को हमले में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के शामिल होने का संदेह हुआ है.