scorecardresearch
 

जम्मू अटैक: एयर बेस के करीब से लॉन्च किए गए थे ड्रोन, जानिए क्या था आतंकियों का मकसद

आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों को इस बात संदेह है कि आतंकियों ने एयर बेस के काफी करीब से ही ड्रोन को लॉन्च किया था. अब ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि आतंकियों के द्वारा इस्तेमाल में लाए गए ड्रोन काफी छोटे थे, ऐसे में हमला करने के लिए उनका ज्यादा पास जाना जरूरी था.

Advertisement
X
एयर बेस के करीब से लॉन्च हुआ था ड्रोन ( सांकेतिक फोटो-पीटीआई)
एयर बेस के करीब से लॉन्च हुआ था ड्रोन ( सांकेतिक फोटो-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एयर बेस के करीब से लॉन्च किए गए थे ड्रोन
  • कम उड़ान वाले ड्रोन का हुआ इस्तेमाल

पांच मिनट के अंतराल पर हुए दो धमाकों ने जम्मू एयरफोर्स स्टेशन की सुरक्षा को लेकर सभी को चिंता में डाल दिया है. शुरुआती जांच में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा रहा. अब इंडिया टुडे/ आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक ड्रोन के जरिए किए गए इस हमले को काफी करीब से किया गया था. कहा गया है कि ड्रोन को हवाई अड्डे के करीब से ही लॉन्च किया गया था. कहा जा रहा है कि आतंकियों का मकसद हेलीकॉप्टरों को नुकसान पहुंचाने का था.

Advertisement

एयर बेस के करीब से लॉन्च किए गए थे ड्रोन

'आजतक' को मिली जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियों को इस बात संदेह है कि आतंकियों ने एयर बेस के काफी करीब से ही ड्रोन को लॉन्च किया था. अब ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि आतंकियों के द्वारा इस्तेमाल में लाए गए ड्रोन काफी छोटे थे, ऐसे में हमला करने के लिए उनका ज्यादा पास जाना जरूरी था. अभी के लिए इस घटना के बाद कई एजेंसियां जांच में लगी हुई हैं. कहा जा रहा है कि घटना से जुड़े कई पहलू जांच के बाद साफ हो जाएंगे. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी एयर बेस को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है. 

इस हमले को लेकर जानकारी मिली है कि आतंकियों ने दो ड्रोन का इस्तेमाल किया था. राहत की बात यह है कि किसी भी एयरक्राफ्ट को इस हमले में नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन दो जवान मामूली रूप से घायल हुए. वहीं, जो धमाके हुए थे, उनमें से एक तो खुले एरिया में ही हो गया था तो वहीं दूसरा जम्मू एयरफोर्स स्टेशन की छत पर गिरा था जिस वजह से मामूली नुकसान देखने को मिला.

Advertisement

शुरुआती जांच में आया ये सामने

शुरुआती जांच के बाद ये भी कहा जा रहा है कि हमले में इस्तेमाल किए गए ड्रोन कम उड़ान के लिए बनाए गए थे. आतंकियों का मकसद जम्मू एयरफोर्स स्टेशन में मौजूद हेलीकॉप्टर को नुकसान पहुंचाना था, लेकिन वो अपने उन मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए हैं. यह हमला ड्रोन अटैक कहा जा रहा है और यह संभवत: देश में किसी रक्षा प्रतिष्ठान पर पहला ड्रोन हमला है. सूत्रों ने बताया कि वायुसेना के गश्ती दल ने गोला बारूद गिरते देखा था. अभी के लिए सबूत जुटाने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड की टीम और स्पेशल फोर्स की टीम भी स्टेशन पर तैनात हैं. 

Live TV


 

Advertisement
Advertisement