जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में 11 मकान मालिकों द्वारा अपने किरायेदारों का विवरण नहीं देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. इस बात की जानकारी एक आधिकारिक प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को दी. प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू में किरायेदारों और घरेलू सहायकों की आड़ में आवासीय क्षेत्रों में राष्ट्र विरोधी तत्वों के रहने के कई मामले सामने आने के बाद सत्यापन प्रक्रिया शुरू की गई.
जिला मजिस्ट्रेट पहले ही दे चुके हैं आदेश
प्रवक्ता ने बताया कि इस अभियान के दौरान भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत सांबा, विजयपुर और राजपुरा पुलिस थानों में 11 मामले दर्ज किए गए हैं. सांबा जिला मजिस्ट्रेट ने पहले ही मालिकों को किराएदारों का पुलिस सत्यापन करवाने के आदेश जारी कर दिए हैं. बावजूद इसके कुछ मकान मालिक अपने किरायेदारों की ब्यौरा नहीं दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर
वहीं, पुलिस ने निवासियों से अपील की है कि वे आगे आएं और अपने किरायेदारों और घरेलू सहायकों का पूरा विवरण अपने निकटतम पुलिस स्टेशन को उपलब्ध कराएं तथा समय पर सत्यापन करवाएं. पुलिस का मानना है कि किरायेदारों का वेरिफिकेशन नहीं होने के चलते राष्ट्र विरोधी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, क्योंकि आतंकवादी किरायेदारों के रूप में रहकर आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं.
इधर, जम्म-कश्मीर में लोगों को अभी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. जिसके लिए चलते यहां पर पिछले 25 वर्षों में जुलाई का रिकॉर्ड टूट गया. जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में 36 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा का तापमान रविवार को दर्ज किया गया. हालांकि, मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान बारिश का अनुमान जरूर जताया है.