scorecardresearch
 

J-K: अनंतनाग में आतंकियों ने पूर्व सरपंच रसूल गनी की गोली मारकर हत्या की

पुलिस का कहना है कि रसूल गनी को उनकी दुकान के पास ही गोली मारी गई. इसके बाद उनको फौरन मट्टन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों का कहना है कि रसूल गनी अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुका था.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों ने पू्र्व सरपंच रसूल गनी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि पूर्व सरपंच गनी PDP से जुड़े थे और शॉपकीपर थे. मंगलवार शाम को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के मट्टन इलाके में अज्ञात आतंकियों ने उन पर गोलियां बरसाई.

पुलिस का कहना है कि रसूल गनी को उनकी दुकान के पास ही गोली मारी गई. इसके बाद उनको फौरन मट्टन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों का कहना है कि रसूल गनी अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुका था.

इससे पहले 27 सितंबर को लश्कर के आंतकियों ने बांदीपोरा में छुट्टी पर गए बीएसएफ के जवान मोहम्मद रमजान पारे (33 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मोहम्मद रमजान पारे बीएसएफ में कांस्टेबल के पद पर बारामुला में तैनात थे. उन्होंने 2011 में बीएसएफ ज्वाइन की थी.

Advertisement

बांदीपोरा के पीसीआर के मुताबिक रात करीब 10 बजकर 05 मिनट पर कुछ अज्ञात हथियारबंद पारे मोहल्ला हाजिन में मोहम्मद रमजान पारे (73वीं बटालियन, बीएसएफ) के घर में घुसे और उनके साथ ही साथ उनके परिवार पर अंधाधुंध गोलियां दागनी शुरू कर दी थी. गोलीबारी में घायल रमजान पारे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 परिजन घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए श्रीनगर हॉस्पितल ले जाया गया.

Advertisement
Advertisement