scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में स्वामी के बयान की निंदा

जम्मू-कश्मीर विधानसभा ने सर्वसम्मति से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी के उस बयान की निंदा की जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा कि मस्जिदें धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि सिर्फ इमारतें होती हैं.

Advertisement
X
subramanian swamy
subramanian swamy

जम्मू-कश्मीर विधानसभा ने सर्वसम्मति से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी के उस बयान की निंदा की जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा कि मस्जिदें धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि सिर्फ इमारतें होती हैं.

Advertisement

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस विधायक जी.एम. सरूरी ने यह मुद्दा उठाया और स्वामी के बयान की एकमत से निंदा करने की मांग की. इसके बाद सदन ने सर्वसम्मति से स्वामी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि किसी को भी धार्मिक आस्था को लेकर गैर-जिम्मेदाराना बयान नहीं देना चाहिए.

एक अन्य निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद ने संसद पर हमले के लिए दोषी ठहराए गए अफजल गुरु के अवशेषों का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि यदि सिख इकाई शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) जरनैल सिंह भिंडरावाला के नाम पर स्मारक बनवा सकती है और सिख अलगाववादी नेताओं के खिलाफ 'ऑपरेशन ब्ल्यू स्टार' का नेतृत्व करने वाले जनरल वैद्य को 'हत्यारा' करार दे सकती है तो कश्मीरी संसद हमले के दोषी का अवशेष क्यों नहीं प्राप्त कर सकते हैं?

-इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement