scorecardresearch
 

बांदीपोरा में पाकिस्तानी आतंकी ढेर, सीमा पर भी जवानों का करारा जवाब

कश्मीर के बांदीपोरा के हाजिन में सुरक्षा बल के जवानों ने पाकिस्तान की एक और नापाक साजिश को नाकाम कर दिया है. सुरक्षा बलों ने बांदीपुरा में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है. इस पाकिस्तानी आतंकी के पास से AK-47 राइफल्स समेत अन्य सामान बरामद हुए हैं.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

कश्मीर के बांदीपोरा के हाजिन में सुरक्षा बल के जवानों ने पाकिस्तान की एक और नापाक साजिश को नाकाम कर दिया है. सुरक्षा बलों ने बांदीपुरा में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है. इस आतंकी की पहचान पाकिस्तानी नागरिक के रूप में हुई है. इसके पास से AK-47 राइफल्स समेत अन्य सामान बरामद हुए हैं.

गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के छुपे होने की सूचना मिलने पर हाजिन इलाके को घेर लिया था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बल के जवान जैसे ही आतंकवादियों के छुपने के इलाके के करीब पहुंचे, उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आतंकी को मार गिराया.

आतंकी का जिस जगह एनकाउंटर हुआ है, वहीं मंगलवार को एक पाकिस्तानी आतंकी का शव मिला था और दो आतंकी भागने में कामयाब रहे थे. भारतीय सेना घाटी में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑलआउट चला रही है. इसके तरह आतंकियों को चुन-चुनकर मारा जा रहा है.

Advertisement

वहीं, आतंकियों के खिलाफ भारतीय सुरक्षा बलों की कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (LoC) पर जबर्दस्त गोलाबारी कर रहा है. हालांकि सीजफायर तोड़ने की पाकिस्तानी की गुस्ताखी का भारतीय जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. घाटी के मेंढर के बालाकोट और मनकोट सेक्टर के अलावा पुंछ के खारी कारमारा और झाला इलाके में भी गोलाबारी की खबर है.

इससे पहले बुधवार को पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर तोड़ते हुए जम्मू-कश्मीर के रजौरी, सुंदरबनी और नौशेरा में नियंत्रण रेखा (LoC) के नजदीक अंधाधुंध गोलाबारी की थी. पाकिस्तान ने भारतीय चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया था और मोर्टार दागे थे.

पाकिस्तान की अंधाधुंध गोलाबारी की वजह से पुंछ और राजौरी जिले में 72 स्कूलों को बंद करना पड़ा. इसके बाद भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के दो सैनिक मारे गए. भारतीय सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में मारे गए पाकिस्तानी सैनिकों की पहचान 32 वर्षीय मोहम्मद मनीर चौहान और 28 वर्षीय आमिर हुसैन के रूप में हुई है. मनीर चौहान कहुता गांव और आमिर हुसैन भिंबर जिले के रहने वाले थे.

Advertisement
Advertisement