जम्मू-कश्मीर पुलिस ने राजौरी जिले में छत्तीसगढ़ के एक शख्स को 9 किलोग्राम मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है. जम्मू राजौरी पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कल्लर चौक पर लगाए गए पुलिस नाके के दौरान यह गिरफ्तारी की गई. नाका चेकिंग के दौरान, पुलिस की एक टीम वाहनों और पैदल चलने वालों की तलाशी ले रही थी, तभी एक व्यक्ति नाका टीम को देखकर मौके से भागने की कोशिश करने लगा.
पुलिस ने उसकी संदिग्ध हरकतों पर रोक लिया और बाद में उसे हिरासत में ले लिया गया और तलाशी के दौरान मादक पदार्थ की एक खेप बरामद की गई, जिसमें नौ किलोग्राम और संभवतः गांजा था, जिसे बाद में जब्त कर लिया गया. छत्तीसगढ़ निवासी आनंद राम साहू के बेटे उमेश कुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है और राजौरी में एफआईआर 390/2024 यू/एस.एस. 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
डिप्टी एसपी हेडक्वार्टर की निगरानी में पुलिस की टीम ने यह बरामदगी की है. एसएसपी राजौरी ने कहा कि ड्रग्स और नशीले पदार्थों के तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसना पुलिस की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है और हाल के दिनों में इस मामले में कई एफआईआर दर्ज की गई हैं. उन्होंने लोगों से इस अपराध में शामिल लोगों की जानकारी साझा करने की अपील की और कहा कि लोग सीधे जिला पुलिस कार्यालय (डीपीओ) से संपर्क कर जानकारी साझा कर सकते हैं और आश्वासन दिया कि उनकी पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी.