scorecardresearch
 

महबूबा मुफ्ती ने की श्रीनगर, जम्मू को स्मार्ट शहरों में शामिल करने की मांग

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और श्रीनगर एवं जम्मू को स्मार्ट शहरों में शामिल करने के अलावा राज्य को अतिरिक्त चार लाख टन से अधिक अनाज आवंटित करने की मांग की.

Advertisement
X
महबूबा मुफ्ती ने की पीएम मोदी से मुलाकात
महबूबा मुफ्ती ने की पीएम मोदी से मुलाकात

Advertisement

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और श्रीनगर एवं जम्मू को स्मार्ट शहरों में शामिल करने के अलावा राज्य को अतिरिक्त चार लाख टन से अधिक अनाज आवंटित करने की मांग की.

राज्य सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि महबूबा और मोदी ने जम्मू कश्मीर के समग्र राजनीतिक और विकास परिदृश्य पर चर्चा की.

जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री बनने के बाद यह महबूबा की प्रधानमंत्री के साथ उनकी पहली मुलाकात थी. बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने राज्य से संबंधित व्यापक मुद्दों पर चर्चा की.

बयान में कहा गया है कि महबूबा ने मोदी से आग्रह किया कि वह राज्य के राजधानी शहरों श्रीनगर और जम्मू को ‘स्मार्ट शहर योजना’ के तहत स्मार्ट शहर के तौर पर शामिल करने के बारे में विचार करें. बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री महबूबा ने राज्य को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत जनवितरण प्रणाली के तहत मिलने वाले अनाज के अलावा अतिरिक्त 4.30 लाख टन अनाज आवंटित करने का अनुरोध किया.

Advertisement

महबूबा ने साथ ही राज्य सेवा के अधिकारियों के लिए अखिल भारतीय सेवाओं..भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और भारतीय वन सेवा में पदोन्नति कोटा में 50 प्रतिशत की विशेष व्यवस्था 31 दिसम्बर 2013 से आगे और पांच वर्ष के लिए जारी रखने के लिए केंद्र की शीघ्र मंजूरी के वास्ते प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की.

इससे राज्य को आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों की कमी को पूरा करने में मदद मिलेगी.

Advertisement
Advertisement