scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर: परिसीमन आयोग से जल्द मुलाकात करेंगे कांग्रेस प्रतिनिधि, जिला इकाइयों को भेजा निर्देश

जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सदस्य जल्द ही परिसीमन आयोग से मिलेंगे, प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने घोषणा की है कि उसके प्रतिनिधि श्रीनगर और जम्मू दोनों जगह आयोग से मिलने जाएंगे. कांग्रेस प्रवक्ता रविंद्र शर्मा ने बताया कि जम्मू क्षेत्र के सात जिलों को एक-एक घंटे का वक्त आवंटित हुआ है. वहीं कश्मीर क्षेत्र के पांच जिलों के लिए आधे-आधे घंटे का समय आवंटित हुआ है.

Advertisement
X
जम्मू-कश्मीर का कांग्रेसी प्रतिनिधिमंडल परसीमन आयोग से करेगा मुलाकात
जम्मू-कश्मीर का कांग्रेसी प्रतिनिधिमंडल परसीमन आयोग से करेगा मुलाकात
स्टोरी हाइलाइट्स
  • JK के नए गठन के बाद परिसीमन प्रक्रिया चल रही है
  • प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने मिलने की तैयारियां की
  • आयोग से मिलेंगे जम्मू-कश्मीर जिलों के कांग्रेसी नेता

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस जल्द ही परिसीमन आयोग से मुलाकात करने जा रही है, इसके लिए उसने अपनी-अपनी जिला इकाइयों के बड़े नेताओं को सूचित कर दिया है ताकि वे सभी अपने-अपने जिलों की परिसीमन से जुड़ी समस्याओं को आयोग के सामने रख सकें. इस बात की जानकारी जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता ने दी है.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सदस्य जल्द ही परिसीमन आयोग से मिलेंगे, कांग्रेस कमिटी ने घोषणा की है कि उसके प्रतिनिधि श्रीनगर और जम्मू दोनों जगह आयोग से मिलने जाएँगे.

कांग्रेस प्रवक्ता रविंद्र शर्मा ने बताया कि जम्मू क्षेत्र के सात जिलों को एक-एक घंटे का वक्त आवंटित हुआ है. वहीं कश्मीर क्षेत्र के पांच जिलों के लिए आधे-आधे घंटे का समय आवंटित हुआ है.

J-K: घाटी में बढ़ा सियासी पारा, फारूक के बाद महबूबा के आवास पर 'गुपकार' की बैठक

रविंद्र शर्मा ने आगे कहा कि कमीशन को कांग्रेस पार्टी के सुझावों पर ध्यान देना चाहिए और अधिक सुझावों को आमंत्रित करना चाहिए. बजाय इसके कि वो केवल उप कमिश्नरों और जिला शिक्षा अधिकारियों से ही बात करे. कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि कमीशन को सभी को पर्याप्त समय देना चाहिए.

Advertisement

फारुख अब्दुल्ला के घर गुपकार नेताओं की बैठक 

आपको बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने भी कश्मीर की सभी पार्टियों के नेताओं से बैठक की थी, अब इसके बाद गुपकार समूह के नेताओं ने भी आपस में बैठक की है. रविवार के दिन नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला के घर गुपकार नेताओं की बैठक हुई है. हालांकि इस मुद्दा का मुख्य विषय क्या रहा है इसके बारे में बताया नहीं गया है. हालांकि ये स्वीकार किया गया है कि इसमें प्रधानमंत्री के साथ हुई बैठक के बारे में बात हुई है. 

 

Advertisement
Advertisement