जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. गुरुवार को सुरक्षा बलों ने शोपियां और हंदवाड़ा में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में पांच आतंकियों को मार गिराया है. तीन आतंकी दक्षिण कश्मीर के शोपियां में जबकि दो आतंकी हंदवाड़ा में मारे गए. शोपियां में मारे गए सभी आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के थे. दोनों जगहों पर सेना का ऑपरेशन अभी जारी है.
मारे गए आतंकियों की पहचान आकिब अहमद, बशारत अहमद और सज्जाद खंडे के तौर पर हुई है. आकिब, बशारत अहमद पुलवामा और सज्जाद खंडे शोपियां का रहने वाले हैं. 4 से 6 आतंकियों के शोपियां में छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया था. वहीं, हंदवाड़ा में सुरक्षा बल को दो आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. मुठभेड़ अभी चल रही है.
इलाके में मुठभेड़ के चलते प्रशासन ने हंदवाड़ा के डिग्री कॉलेज के साथ-साथ सभी स्कूलों में गुरुवार की छुट्टी की घोषणा की है.
मुठभेड़ में मारा गया आतंकी (फोटो- अशरफ वानी)
मुठभेड़ में मारा गया आतंकी (फोटो- अशरफ वानी)
इससे पहले शोपियां में गुरुवार सुबह आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए फायरिंग की. सेना ने भी आतंकियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया. इसके बाद दोनों ओर से जमकर फायरिंग हुई और तीन आतंकी ढेर हो गए. मारे गए आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार भी जब्त किए गए. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरे रखा है और बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है.
बता दें कि दक्षिणी शोपियां में बुधवार देर रात से ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने केल्लार इलाके को घेर लिया था. सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है.Shopian: 3 terrorists killed in an encounter between terrorists & security forces in Keller area. Weapons also recovered. Operation in progress. CRPF, Army & J&K police had launched a joint operation in the early hours today.#JammuAndKashmir (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/dZpwwhxzBh
— ANI (@ANI) March 28, 2019
#JammuAndKashmir : Encounter underway between terrorists and security forces in Keller area of Shopian district. CRPF, Army and J&K police launch a joint operation. More details awaited.
— ANI (@ANI) March 27, 2019
वहीं, हंदवाड़ा में गुरुवार सुबह आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली. जिसके बाद सुरक्षों बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया. हंदवाड़ा के यारवां गांव में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को घेर लिया. जोकि अब मारे जा चुके हैं.
Jammu & Kashmir Police: Exchange of fire at Yaroo area in Handwara. Area under cordon. Details will follow.
— ANI (@ANI) March 28, 2019
गौरतलब है कि बुधवार को शोपियां जिले में आतंकियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अफसर ने कहा कि बेम्नीपोरा गांव निवासी तनवीर अहमद डार की गंभीर रूप से घायल होने के कारण तत्काल मौत हो गई. मारे गए युवक की उम्र 24 साल थी.