scorecardresearch
 

J-K: हंदवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ में मेजर शहीद, तीन आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में हंदवाड़ा में मंगलवार शाम सुरक्षा बलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में सेना के मेजर घायल हो गए हैं. सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है जबकि एक के अब भी छुपे होने की आशंका है.

Advertisement
X
बांदीपुरा में मुठभेड़ जारी
बांदीपुरा में मुठभेड़ जारी

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में हंदवाड़ा में मंगलवार शाम सुरक्षा बलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में घायल हुए सेना के मेजर एस दहिया आखिर जिंदगी की जंग हार गए और शहीद हो गए. हालांकि सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है. सीआरपीएफ के कमांडेट चेतन चीता को ईलाज के लिए दिल्ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर लाया जा रहा है. अगले 48 घंटे उनके लिए बेहद गंभीर हैं.

बांदीपुरा में 3 जवान शहीद
इससे पहले मंगलवार को ही बांदीपुरा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए और एक आतंकी मारा गया. सुरक्षा बलों ने लश्कर कमांडर को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. फायरिंग के दौरान कई स्थानीय लोगों के घायल होने की भी खबर थी. मुठभेड़ में चार जवानों के घायल हो गए. वहीं फायरिंग के दौरान हाजिन इलाके में कई जगह पत्थरबाजी की खबरें भी आईं.

Advertisement

सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरा था
पुलिस ने यहां बताया कि सुरक्षा बलों ने जिले के हाजिन इलाके के पारे मोहल्ला में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर इलाके को घेर लिया था और तलाश अभियान शुरू किया था. उन्होंने कहा कि बल तलाश अभियान चला रहे थे तभी इलाके में छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

Advertisement
Advertisement