scorecardresearch
 

J-K: घाटी में बढ़ा सियासी पारा, फारूक के बाद महबूबा के आवास पर 'गुपकार' की बैठक

बताया गया है कि आज महबूबा मुफ्ती की तरफ से इस बैठक के बारे में विस्तार से बाताय जा सकता है. वे खुद ही बता सकती हैं कि मीटिंग में किन मुद्दों पर बातचीत हुई और क्या अहम फैसले लिए गए.

Advertisement
X
 पीएम की सर्वदलीय मीटिंग के बाद गुपकार की बैठक (Reuters)
पीएम की सर्वदलीय मीटिंग के बाद गुपकार की बैठक (Reuters)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीएम की सर्वदलीय मीटिंग के बाद गुपकार की बैठक
  • जम्मू-कश्मीर से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा

जम्मू कश्मीर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वदलीय बैठक के बाद फिर सियासत गरमा गई है. उस महत्वपूर्ण मीटिंग के बाद अब पहली बार गुपकार गुट की भी बैठक हो गई है. रविवार को एनसी प्रमुख फारूक  अब्दुल्ला के आवास पर गुपकार की मीटिंग की गई थी. मीटिंग में किन मुद्दों पर चर्चा हुई, इस पर खुलकर कुछ नहीं बताया जा रहा है. लेकिन कहा गया है कि पीएम मोदी की सर्वदलीय बैठक को लेकर भी बातचीत की गई थी.

Advertisement

गुपकार गुट की अहम बैठक

पीपुल्स आलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (PGAD) के एक नेता ने बताया है कि इस मीटिंग के दौरान जम्मू-कश्मीर की वर्तमान परिस्थिति पर विस्तार से बातचीत की गई. वहीं जोर देकर ये भी कहा गया कि गुपकार अपने एजेंडे को लेकर एकदम साफ है और आगे भी उसी दिशा में काम करता रहेगा. गुपकार की इस अहम बैठक में फारूक  अब्दुल्ला के अलावा पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, उमर अबदुल्ला, M Y Tarigami जैसे बड़े नेता मौजूद रहे. सभी की तरफ से जम्मू-कश्मीर से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई.

किन मुद्दों पर हुई चर्चा?

बताया गया है कि आज महबूबा मुफ्ती की तरफ से इस बैठक के बारे में विस्तार से बाताय जा सकता है. वे खुद ही बता सकती हैं कि मीटिंग में किन मुद्दों पर बातचीत हुई और क्या अहम फैसले लिए गए. अभी के लिए गुपकार की इस मीटिंग को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि जिस वक्त इस बैठक को बुलाया गया, तब जम्मू-कश्मीर में परिसीमन आयोग भी आने की तैयारी कर रहा है. ऐसे में ऐसी अटकलें जरूर हैं कि परिसीमन मुद्दे पर भी चर्चा हुई होगी.

Advertisement

परिसीमन विषय पर विवाद जारी

जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वदलीय बैठक में भी परिसीमन का मुद्दा उठाया गया था. साफ कर दिया गया था कि चुनाव करवाने से पहले परिसीमन की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. उमर अबदुल्ला की तरफ से इस पेशकश का विरोध किया गया था और उन्होंने मीटिंग के बाद कहा था कि जम्मू-कश्मीर में अभी परिसीमन प्रक्रिया की कोई जरूरत नहीं है. ऐसे में ये मुद्दा भी लगातार केंद्र और घाटी के नेताओं के बीच तकरार की एक वजह रहा है.

क्लिक करें- कुलगाम एनकाउंटर पर महबूबा मुफ्ती ने खड़े किए सवाल, कहा- आरोपों पर सफाई दे सरकार 

मीटिंग पर महबूबा दे सकती हैं बयान

इस मीटिंग को लेकर नेशनल कॉनफ्रेंस के नेता  हसनैन मसूदी ने भी बड़ा बयान दिया है. उनकी तरफ कहा गया है कि गुपकार की ये मीटिंग दिखाती है कि तमाम पार्टियां एकजुट हैं और किसी भी तरह के मनमुटाव वाली खबरें बकवास हैं. वैसे फारूक  के आवास पर तो गुपकार के नेता मिले ही हैं, लेकिन अब वे महबूबा मुफ्ती के आवास पर भी बैठक करने चले गए हैं. वहां भी कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो रही है. आज साझा बयान जारी कर इन मीटिंग के बारे में बताया जा सकता है.

Live TV

Advertisement

Advertisement
Advertisement