scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर में बाढ़ से इनफ्रास्ट्रक्चर को 6 हजार करोड़ रुपये का नुकसान

जम्मू-कश्मीर में भयंकर बाढ़ से इनफ्रास्ट्रक्चर को भारी नुकसान पहुंचा है और अधिकारियों का कहना है कि राज्य को इस ढांचे के पुनर्निर्माण के लिए कम से कम 5,000 करोड़ रुपये की जरूरत होगी.

Advertisement
X
floods in Jammu Kashmir
floods in Jammu Kashmir

जम्मू-कश्मीर में भयंकर बाढ़ से इनफ्रास्ट्रक्चर को भारी नुकसान पहुंचा है और अधिकारियों का कहना है कि राज्य को इस ढांचे के पुनर्निर्माण के लिए कम से कम 5,000 करोड़ रुपये की जरूरत होगी.

Advertisement

राज्य सरकार के राजस्व, राहत, पुनर्वास विभाग के सचिव विनोद कौल ने पीटीआई को बताया कि पुलों, सड़कों, अस्पतालों और अन्य सरकारी इमारतों जैसे सार्वजनिक आधारभूत ढांचे को अनुमानत: 5,000 से 6,000 करोड़ रूपये तक का नुकसान पहुंचा है.

कौल ने बताया कि पिछले हफ्ते राज्य के दौरे पर आए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को दी गई जानकारी में सार्वजनिक ढांचे को अनुमान के हिसाब से करीब 1,000 करोड़ रूपये का नुकसान बताया गया था. बहरहाल, उस समय श्रीनगर शहर बाढ़ से अप्रभावित था.

उन्होंने बताया कि प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में भारी नुकसान हुआ है क्योंकि यहां ज्यादातर सरकारी इमारतें बाढ़ से प्रभावित हुई हैं. चार जिलों अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और पुलवामा में फैले दक्षिण कश्मीर के अधिकांश हिस्से सितंबर के शुरुआती दिनों में बाढ़ की चपेट में आए थे, वहीं श्रीनगर शहर का 60 फीसदी हिस्सा 7 सितंबर को झेलम के रौद्र रूप का शिकार बना.

Advertisement
Advertisement