मौसम विभाग की ओर से दोबारा बारिश और हिमपात की आशंका जताए जाने से स्थानीय लोग चिंतित हो उठे हैं. श्रीनगर में बुधवार को बाढ़ नियंत्रण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'बुधवार सुबह राम मुंशी बाग (श्रीनगर) में जलस्तर 15 फुट और संगम (अनंतनाग) में 12 फुट रहा.'
अधिकारी ने कहा, 'ये दोनों जलस्तर खतरे के निशान से काफी नीचे हैं. हालांकि, हम हालात पर लगातार नजर रखे हुए हैं. घाटी में बाढ़ संबंधी चेतावनी जारी की हुई है.' मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान राज्य में हल्की से लेकर भारी बारिश की आशंका जताई है. स्थानीय मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने कहा, 'हमें राज्य में दो और तीन अप्रैल को हल्की से लेकर भारी बारिश या बर्फबारी होने का अनुमान है.'
जम्मू एवं कश्मीर में रविवार को आई बाढ़ अब तक 18 लोगों की जानें ले चुकी है. बड़गाम जिले के लादेन गांव में सोमवार को बाढ़ में हुए भूस्खलन में घर ढह जाने से दो परिवारों के 16 लोग जिंदा दफन हो गए. इन घरों के मलबे से अब तक चार महिलाओं, एक पुरुष, एक नवजात का शव बरामद हुआ है. मलबे से बाकी शवों को बाहर निकालने की कोशिशें जारी हैं.
घाटी को देश के अन्य हिस्से से जोड़ने वाले 300 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को भारी बारिश के बाद बुधवार बंद कर दिया गया. बारिश के कारण अलग-अलग स्थानों पर हुए भारी भूस्खलन के कारण सड़क बाधित हो गया.
अधिकारियों ने बताया कि 700 से ज्यादा हल्के मोटर वाहन भी राजमार्ग पर फंसे हुए हैं. अधिकारी ने बताया, ‘सड़क को बुधवार सुबह हल्के मोटर वाहन की आवाजाही के लिए खोला गया था. बहरहाल भारी बारिश के कारण कई जगहों पर भारी भूस्खलन हुए जिससे राजमार्ग बंद हो गया.’
इनपुट: IANS