scorecardresearch
 

जम्मू: अमित शाह ने किया BSF कैंप का दौरा, NC और बीजेपी कार्यकर्ता भिड़े

पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से रविवार को रातभर गोलीबारी के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार सुबह आरएसपुरा सेक्टर का दौरा किया. लेकिन अमित शाह के लौटने के ठीक बाद सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस और बीजेपी कार्यकर्ताओं की आपस में भि‍ड़ंत हो भी गई.

Advertisement
X
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की फाइल फोटो
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की फाइल फोटो

पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से रविवार को रातभर गोलीबारी के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार सुबह आरएसपुरा सेक्टर का दौरा किया. लेकिन अमित शाह के लौटने के ठीक बाद सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस और बीजेपी कार्यकर्ताओं की आपस में भि‍ड़ंत हो गई.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक कार्यकर्ताओं की भि‍ड़ंत में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, जबकि थोड़ी देर बाद समझाने-बुझाने पर कार्यकर्ता शांत हो गए. दूसरी ओर, कैंप का दौरा करने के दौरान अमित शाह ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से सीजफायर के लगातार उल्लंघन पर बीजेपी की नजर है और पार्टी जल्द ही मामले में कोई कदम उठाएगी. शाह ने इस दौरान सीमा पर तैनात सेना के जवानों और गांववालों से भी मुलाकात की. शाह के साथ बीजेपी के प्रवक्ता राम माधव भी मौजूद थे.

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी अध्यक्ष रविवार को जम्मू पहुंचे थे. रविवार रातभर पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा पर स्थित 40 बीएसएफ कैंप और 24 गांवों में गोलीबारी की गई. कई इलाकों में गोलीबारी की घटना सोमवार सुबह तक जारी रही. जम्मू-कश्मीर में इसी साल चुनाव भी होने हैं.

Advertisement
Advertisement