जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज राज्यपाल एन एन वोहरा से मुलाकात की और राज्य के विकास से जुड़े मुद्दों पर विचार विमर्श किया. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि पीपुल्स डेमोक्रेमेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने वोहरा से राजभवन में मुलाकात की.
महबूबा ने राज्य के विकास से जुड़े कुछ खास महत्वपूर्ण मुद्दों का जिक्र किया, जिन्हें उनके कार्यकाल में पूरा नहीं किया जा सका. महबूबा ने उन मुद्दों पर जल्द फैसला का राज्यपाल से अनुरोध किया. मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा, 'राज्यपाल वोहरा से आज मिली, उनके सहयोग और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद. वोहरा ने धारा 370 और धारा 35A की जरुरतों का ध्यान रखा, जिसके लिए हमलोग सुप्रीम कोर्ट में केस लड़ते आ रहे हैं.'
Met Governor N. N. Vohra today to thank him for his guidance & support & to wish him all the best. Impressed upon him the need to safeguard Article 370 & Article 35A, for which we had been fighting a case in the Honorable Supreme Court. 1/2
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) June 22, 2018
महबूबा ने आगे कहा कि राज्यपाल ने घाटी में सामान्य स्थिति बहाल करने और युवाओं का भरोसा फिर से हासिल करने के लिए सभी राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के हाथ मिलाने की आवश्यकता है. ट्वीट कर महबूबा ने कहा, 'कठुआ रेप केस की जांच पूरी कर न्याय मिलना चाहिए और गुर्जर और बकरवाल समुदाय के हितों की रक्षा होनी चाहिए.'
Requested the Governor to look into the Kathua case so justice is served & also to protect the Gujjar & Bakarwal communities so they aren't harassed in the guise of an anti-encroachment drive. 2/2
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) June 22, 2018
आपको बता दें कि मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की थी, जिसके बाद बीजेपी ने अपना समर्थन वापस लेने का ऐलान किया था.
मंगलवार को बीजेपी नेता राममाधव ने पीडीपी से समर्थन वापस लेने का ऐलान करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से कश्मीर में स्थिति काफी बिगड़ी है, जिसके कारण हमें ये फैसला लेना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रधानमंत्री, अमित शाह, राज्य नेतृत्व सभी से बात की है. सरकार गिरने के बाद बीजेपी ने जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की थी.
गठबंधन सरकार से भाजपा के अलग हो जाने के बाद महबूबा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद यह उनकी पहली मुलाकात थी.