scorecardresearch
 

जम्मू कश्मीर सरकार ने लापता लोगों का पता लगाने के लिए शुरू किया हेल्पलाइन केंद्र

जम्मू कश्मीर सरकार ने बाढ़ में लापता हुए लोगों का पता लगाने के लिए 24 घंटे काम करने वाला एक हेल्पलाइन केंद्र स्थापित किया है.

Advertisement
X
लापता लोगों का पता लगाने के लिए फेसबुक पेज
लापता लोगों का पता लगाने के लिए फेसबुक पेज

जम्मू कश्मीर सरकार ने बाढ़ में लापता हुए लोगों का पता लगाने के लिए 24 घंटे काम करने वाला एक हेल्पलाइन केंद्र स्थापित किया है. संभागीय आयुक्त (जम्मू) शांत मनु ने बताया कि यह केंद्र जम्मू के रेल हेड कॉम्प्लेक्स में संभागीय आयुक्त के कार्यालय परिसर में स्थापित किया गया है. उन्होंने कहा कि इस संपर्क केंद्र का मुख्य उद्देश्य उन लोगों का पता लगाना है जो बाढ़ में लापता हुए हैं.

Advertisement

इस केंद्र की अध्यक्षता राज्य के पशुपालन विभाग में विशेष सचिव अमित शर्मा करेंगे. 24 घंटे हेल्पलाइन सेवा प्रदान करने में उनकी मदद अधिकारियों और कर्मचारियों का एक दल करेगा.

शांत मनु ने बताया कि लापता लोगों का पता लगाने के लिए फेसबुक पेज भी बनाया गया है, जिसका डोमेन नाम https://www.facebook.com/operationconnectjk है. इसके अलावा 24 घंटे हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किए गए हैं, ये हैं:
18001807049 (टोल फ्री)
18001807050 (टोल फ्री)
0191-2471522 और
0191-2471922

Advertisement
Advertisement