scorecardresearch
 

राहुल गांधी पर गवर्नर सत्यपाल मलिक का पलटवार, बोले- निमंत्रण पर हुई ओछी राजनीति

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैंने राहुल गांधी को तब घाटी आने के लिए आमंत्रित इसलिए किया था, ताकि वो कश्मीर की स्थिति को खुद देखे, जिसके बाद वे आधारहीन बयानबाजी करने से परहेज करेंगे.

Advertisement
X
राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Photo- India Today)
राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Photo- India Today)

Advertisement

  • राहुल गांधी को श्रीनगर एयरपोर्ट पर रोके जाने पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक की सफाई
  • राज्यपाल सत्यपाल मलिक बोले- मेरे निमंत्रण पर राहुल गांधी ने की राजनीति
  • राज्यपाल ने कहा- लोगों के लिए परेशानी खड़ी करती राहुल गांधी की यात्रा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को विपक्षी दलों के प्रतिनिधिमंडल के साथ श्रीनगर एयरपोर्ट पर रोके जाने को लेकर जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सफाई दी है. उन्होंने राहुल गांधी पर घाटी आने के निमंत्रण को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है.

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा, 'मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैंने राहुल गांधी को तब घाटी आने के लिए आमंत्रित इसलिए किया था, ताकि वो कश्मीर की स्थिति को खुद देखे, जिसके बाद बाद वे आधारहीन बयानबाजी करने से परहेज करेंगे, लेकिन राहुल गांधी ने मेरे निमंत्रण पर राजनीति की. वे विपक्षी दलों के साथ आए और कहा कि वे हिरासत में लिए गए सभी नेताओं से मिलना चाहते हैं, साथ ही कहा कि वे मीडिया से बातचीत करना चाहते हैं.'

Advertisement

आगे उन्होंने कहा जब राहुल गांधी ने मेरे निमंत्रण पर इस तरह की राजनीति की तो मैंने अपना निमंत्रण वापस ले लिया. आगे उन्होंने कहा कि अब यह फैसला करना प्रशासन का विशेषाधिकार है कि राहुल गांधी को कश्मीर की यात्रा करनी चाहिए या नहीं.

राज्यपाल ने कहा कि प्रशासन ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था जब घाटी में शांति बनाए रखने की कोशिश हो रही है, तो ऐसे में शांति बनाए रखने में मदद करने के बजाय शांति भंग करने के लिए किसी भी राजनेता को नहीं आना चाहिए.

राज्यपाल ने कहा कि राहुल गांधी को समझना चाहिए कि उनकी यात्रा लोगों के लिए परेशानी खड़ी करती. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने शांति प्रक्रिया में अड़चन पैदा करने की कोशिश की. उन्हें जब ऐसा नहीं करने की अनुमति दी गई, तो वे दिल्ली लौट गए और कश्मीर की स्थिति के बारे में गलत बयान दिए.  

उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी को बता देना चाहता हूं कि भारत के खिलाफ उनके ऐसे बयान को पाकिस्तान इस्तेमाल कर रहा है. उन्हें समझना चाहिए कि जम्मू-कश्मीर की स्थिति अभी नाजुक है और यह राष्ट्रहित का मुद्दा है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी से गुजारिश करना चाहता हूं कि ओछी राजनीति के लिए संवेदनशील मुद्दे का इस्तेमाल करने के बजाय राष्ट्रहित को प्राथमिकता दें.

Advertisement
Advertisement