scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर: केबल कार पर पड़ा गुलमर्ग हमले का असर, गुलमर्ग-गंडोला के बीच सुविधा बंद

गुलमर्ग-गंडोला केबल कार को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है. इससे शुक्रवार को कई पर्यटक निराश होकर लौट गए. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने घात लगाकर सेना की गाड़ी पर हमला किया था. हमले की सूचना मिलने के बाद सेना और पुलिस की क्विक रेस्पॉन्स टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई थीं.

Advertisement
X
गुलमर्ग के पास हमले के बाद केबल कार सुविधा बंद (PTI photo)
गुलमर्ग के पास हमले के बाद केबल कार सुविधा बंद (PTI photo)

जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग के पास सेना की गाड़ी पर गुरुवार को हुए हमले में दो जवान शहीद हो गए थे और दो पोर्टर (कुली) ने जान गंवा दी. एक सैनिक और एक पोर्टर घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है. सेना ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. हमले के चलते केबल कार सुविधा प्रभावित हुई है.  

Advertisement

गुलमर्ग-गंडोला केबल कार को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है. इससे शुक्रवार को कई पर्यटक निराश होकर लौट गए. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने घात लगाकर सेना की गाड़ी पर हमला किया था. हमले की सूचना मिलने के बाद सेना और पुलिस की क्विक रेस्पॉन्स टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई थीं.

बाहरी मजदूरों पर हमले की घटनाएं बढ़ीं

पिछले दिनों में कश्मीर में बाहरी मजदूरों पर हमले की घटनाओं में इजाफा हुआ है. गुरुवार सुबह पुलवामा जिले के त्राल इलाके में आतंकवादियों ने यूपी के एक मजदूर को गोली मारकर घायल कर दिया. इससे पहले बीते रविवार को गांदरबल जिले में एक निर्माण स्थल पर आतंकी हमला हुआ था. इसमें 6 बाहरी मजदूरों और एक स्थानीय डॉक्टर की मौत हो गई. 

गांदरबल में बड़ा हमला

आतंकवादियों ने ये हमला तब किया था, जब गांदरबल के गुंड में जेड मोड़ टनल परियोजना पर काम कर रहे मजदूर और अन्य कर्मचारी देर शाम अपने शिविर में लौट आए थे. यह घाटी में किसी बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजना के निर्माण श्रमिकों पर पहला बड़ा हमला था. ये हमला ऐसे क्षेत्र में हुआ है जहां पिछले एक दशक में आतंकवादियों की मौजूदगी बहुत कम रही है. 

Advertisement

मेस में जमा हुए थे कर्मचारी

आतंकियों ने रविवार रात 8.30 बजे यह हमला किया था. तब सभी कर्मचारी खाना खाने के लिए मेस में जमा हुए थे. जब कर्मचारी मेस में खाना खा रहे थे, तभी 3 आतंकी वहां पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी. इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता आतंकी वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गए. आतंकियों की फायरिंग में दो गाड़ियां भी जलकर खाक हो गईं थीं.

Live TV

Advertisement
Advertisement