जम्मू-कश्मीर के स्वास्थ्य अधिकारियों ने उन खबरों और संदेशों को खारिज किया है, जिसमें कहा गया था कि अनंतनाग जिले में पोलियो की दवा पिलाने के बाद कुछ बच्चों की मौतें हुई थीं.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'फेसबुक और वॉट्सएप पर साउथ कश्मीर में पोलियो की दवाई से बच्चों के मरने की खबर शरारती तत्वों द्वारा फैलाई जा रही है, जो कि एक अफवाह है.'
उन्होंने आगे कहा कि पूरी कश्मीर घाटी में पोलियो की दवाई से किसी बच्चे की मौत नहीं हुई है. अभिभावकों से गुजारिश है कि इन अफवाहों पर बिलकुल भी ध्यान न दें. हालांकि इस खंडन के बावजूद, रविवार को बहुत से अभिभावक अपने बच्चों को लेकर श्रीनगर के अस्पतालों में पहुंचे, जिस कारण शहर में जाम लग गया.
प्रशासन रेडियो और टीवी स्टेशंस से आग्रह कर रही हैं कि उनके इस खंडन को प्रसारित किया जाए ताकि स्थिति शांत हो सके.