scorecardresearch
 

J-K: हिजबुल आतंकियों ने अलग हुए धड़े के सदस्यों की हत्या की

हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादियों ने अलग हुए एक धड़े के दो सदस्यों के साथ ही एक अज्ञात व्यक्ति की संदिग्ध रूप से हत्या कर दी. इससे कश्मीर में आतंकवादी संगठनों के बीच बढ़ता संघर्ष खुलकर सामने आ गया. तीनों के शव बारामूला जिले के पट्टन में सोमवार सुबह एक बगीचे में मिले.

Advertisement
X
अलग हुए धड़े से जुड़े आतंकियों की हत्या
अलग हुए धड़े से जुड़े आतंकियों की हत्या

हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादियों ने अलग हुए एक धड़े के दो सदस्यों के साथ ही एक अज्ञात व्यक्ति की संदिग्ध रूप से हत्या कर दी. इससे कश्मीर में आतंकवादी संगठनों के बीच बढ़ता संघर्ष खुलकर सामने आ गया. तीनों के शव बारामूला जिले के पट्टन में सोमवार सुबह एक बगीचे में मिले.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि बाद में उनमें से दो की पहचान सोपोर निवासी आमिर कादिर रेशी और पट्टन के लोलीपोरा निवासी 23 वर्षीय आशिक वानी के तौर पर हुई. तीसरे व्यक्ति की पहचान के प्रयास जारी हैं. सूत्रों ने बताया कि रेशी और वानी हिजबुल मुजाहिदीन से अलग हुए समूह लश्कर-ए-इस्लाम से जुड़े हुए थे, जिसकी स्थापना उसके विद्रोही नेता अब्दुल कयूम नज्जर ने की थी.

सूत्रों ने बताया कि वानी पिछले साल से ही एक सक्रिय आतंकवादी था, जबकि रेशी इस वर्ष जुलाई में आतंकवादी समूह में शामिल हुआ था. पुलिस ने बताया कि हो सकता है कि तीनों को फयाज वैलू के नेतृत्व वाले हिजबुल मुजाहिदीन के सदस्यों ने मार दिया हो, जिसे कथित तौर पर नज्जर धड़े के सदस्यों के खात्मे की जिम्मेदारी दी गई थी.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement