scorecardresearch
 

कठुआ एनकाउंटर में जम्मू-कश्मीर पुलिस के 3 जवान शहीद, 2 आतंकी ढेर

भारतीय सेना की विशेष टुकड़ी (स्पेशल फोर्सेस) आतंकवादियों को खत्म करने के लिए मैदान में उतरी. जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (DGP) नलिन प्रभात भी मौके पर पहुंचे और ऑपरेशन की निगरानी की. सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि गुरुवार की मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी वही हैं, जो रविवार को हीरानगर मुठभेड़ के दौरान भागने में सफल रहे थे.

Advertisement
X
कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई
कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के घने जंगलों में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच जबर्दस्त मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए, जबकि जम्मू-कश्मीर पुलिस के 3 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि दो अन्य घायल हो गए. ये मुठभेड़ उस आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन का हिस्सा है, जो पिछले 4 दिनों से कठुआ के जंगलों में चल रहा है.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार चार से पांच आतंकवादी घने जंगलों में छिपे हुए थे. सुरक्षाबलों ने जुथाना क्षेत्र में उनकी सटीक लोकेशन का पता लगा लिया, जिसके बाद भारी गोलीबारी शुरू हो गई. ये मुठभेड़ जखोले गांव के पास हुई, जो हीरानगर सेक्टर से लगभग 30 किमी दूर है. रविवार (23 मार्च) को इसी क्षेत्र में पहली मुठभेड़ हुई थी, जिसमें आतंकवादियों को घेरने की कोशिश की गई थी, लेकिन वे भागने में कामयाब हो गए थे.

भारतीय सेना की विशेष टुकड़ी (स्पेशल फोर्सेस) आतंकवादियों को खत्म करने के लिए मैदान में उतरी. जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (DGP) नलिन प्रभात भी मौके पर पहुंचे और ऑपरेशन की निगरानी की. सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि गुरुवार की मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी वही हैं, जो रविवार को हीरानगर मुठभेड़ के दौरान भागने में सफल रहे थे.

Advertisement

बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा सर्च अभियान

22 मार्च से सुरक्षाबलों द्वारा बड़े पैमाने पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस, सेना, NSG, BSF और CRPF मिलकर ऑपरेशन चला रहे हैं. UAVs, ड्रोन, बुलेटप्रूफ वाहन और अन्य आधुनिक निगरानी तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है. बता दें कि रविवार (23 मार्च) की मुठभेड़ में आतंकवादी हिरानगर के सान्याल गांव में छिपे थे, SOG ने गुप्त सूचना के आधार पर ऑपरेशन शुरू किया था. मुठभेड़ करीब 30 मिनट तक चली, लेकिन आतंकवादी जंगलों की ओर भागने में कामयाब हो गए.

गहन तलाशी अभियान जारी

सुरक्षाबलों ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए थर्मल इमेजिंग, ड्रोन, हेलीकॉप्टर, बुलेटप्रूफ वाहन और खोजी कुत्तों की मदद से बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया. इससे पहले सोमवार को हीरानगर इलाके में तलाशी अभियान के दौरान M4 कार्बाइन की चार लोडेड मैगजीन, दो ग्रेनेड, बुलेटप्रूफ जैकेट, स्लीपिंग बैग, ट्रैकसूट, खाद्य सामग्री और IED बनाने का सामान बरामद किया गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement