scorecardresearch
 

छेड़छाड़ मामलाः जम्मू-कश्मीर के मंत्री शबीर अहमद खान से इस्तीफे की मांग तेज

जम्मू-कश्मीर के स्वास्थ्य राज्य मंत्री शबीर अहमद खान से इस्तीफे की मांग तेज हो गई है. उनपर कथित तौर पर महिला डॉक्टर की उत्पीड़न का आरोप है. डॉक्टर एसोसिएशन ने शनिवार को इसके विरोध में हड़ताल का भी आयोजन किया है.

Advertisement
X
शबीर अहमद खान
शबीर अहमद खान

जम्मू-कश्मीर के स्वास्थ्य राज्य मंत्री शबीर अहमद खान से इस्तीफे की मांग तेज हो गई है. उनपर कथित तौर पर महिला डॉक्टर की उत्पीड़न का आरोप है. डॉक्टर एसोसिएशन ने शनिवार को इसके विरोध में हड़ताल का भी आयोजन किया है.

Advertisement

महिला डॉक्टर ने उनपर आरोप लगाया है कि शबीर ने उन्हें (महिला को) अपने ऑफिस में एक घोषणा करने के सिलसिले में बुलाया और उनपर अश्लील टिप्पणी की. साथ ही महिला डॉक्टर ने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने इस दौरान उनसे छेड़छाड़ करने का प्रयास भी किया.

महिला डॉक्टर ने बताया कि यह घटना केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद के राज्य के दौरे के दौरान हुई जब एक विज्ञप्ति के सिलसिले में उन्हें श्रीनगर स्थित सचिवालय बुलाया गया था. पुलिस ने मंत्री पर आरपीसी (Ranbir Penal Code) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

Advertisement
Advertisement