सुर्खियों में रहने वाले जम्मू-कश्मीर के निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. राशिद ने बीजेपी नेता को धमकाया और कहा कि अगर उन्होंने अपना मुंह बंद नहीं किया तो उन्हें आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के हवाले कर दिया जाएगा.
बीजेपी की स्थानीय इकाई के मुताबिक, पुलवामा में धरने पर बैठे राशिद और उनके समर्थकों की बीजेपी समर्थकों से थोड़ी झड़प हो गई. तभी राशिद ने कथित रूप से बीजेपी के एक सदस्य को लश्कर की धमकी दी. हालांकि वीडियो क्लिप में यह साफ नहीं पता चल पा रहा है कि वह यह धमकी किसे दे रहे हैं. पुलवामा में बुधवार को हुई मुठभेड़ के दौरान एक स्थानीय नागरिक की मौत हो गई थी.
राशिद इससे पहले भी कई बार विवादों में रह चुके हैं. पिछले साल अक्टूबर में राज्य में बीफ पर लगी पाबंदी के विरोध में राशिद ने बीफ पार्टी का आयोजन किया था, जिससे भड़के बीजेपी के विधायकों ने जम्मू कश्मीर विधानसभा के अंदर ही उन पर हमला कर दिया था.