scorecardresearch
 

Jammu and Kashmir New Cabinet: केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर के पहले CM बने उमर अब्दुल्ला, 5 मंत्रियों ने भी ली शपथ

Jammu and Kashmir New Cabinet: उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के नये सीएम के तौर पर शपथ ले ली है. उनके अलावा 5 और विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. इनमें रविंद्र रैना को हराने वाले सुरिंदर चौधरी का नाम भी शामिल है, उन्हें डिप्टी सीएम बनाया गया है.

Advertisement
X
केंद्र शासित प्रदेश के पहले सीएम के तौर पर शपथ लेते उमर अब्दुल्ला.
केंद्र शासित प्रदेश के पहले सीएम के तौर पर शपथ लेते उमर अब्दुल्ला.

जम्मू-कश्मीर को पूरे 10 साल बाद नया मुख्यमंत्री मिल गया है. उमर अब्दुल्ला केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर के पहले सीएम बन गये हैं. उनके साथ ही 5 और विधायकों ने भी कैबिनेट की शपथ ली है. 

Advertisement

सबसे खास बात यह है कि नेशनल कांफ्रेंस के टिकट पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना को चुनाव हराने वाले सुरिंदर चौधरी को भी इस कैबिनेट में जगह मिली है और उन्हें डिप्टी सीएम बनाने का फैसला लिया गया है. फिलहाल 5 विधायकों को ही मंत्री बनाया गया है, बताया जा रहा है कि मंत्री परिषद का विस्तार होने पर 3 और विधायकों को कैबिनेट में शामिल किया जायेगा.

PM मोदी ने उमर अब्दुल्ला को दी बधाई

नई कैबिनेट में इन्हें मिली जगह

1. सुरिंदर चौधरी, नेशनल कांफ्रेंस से नौशेरा विधायक (डिप्टी सीएम बनाया)

2. सकीना इटू, नेशनल कांफ्रेंस से दमहाल हंजीपोरा विधायक

3. जावेद राणा, मेंढर से नेशनल कांफ्रेंस की विधायक

4. जावेद डार, रफियाबाद से नेशनल कांफ्रेंस के विधायक

5. सतीश शर्मा, NC-कांग्रेस गठबंधन का समर्थन करने वाले छंब से निर्दलीय विधायक

Advertisement

कांग्रेस के किसी MLA ने नहीं ली शपथ

जम्मू-कश्मीर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (SKICC) में हुए इस शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बनने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी पहुंचे थे. राहुल के अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी समारोह के लिए श्रीनगर पहुंचे थे. हालांकि, कांग्रेस ने आज सुबह ही यह स्पष्ट कर दिया था कि उनका कोई भी विधायक फिलहाल उमर अब्दुल्ला कैबिनेट का हिस्सा नहीं बनेगा.

NC-कांग्रेस गठबंधन को 48 सीटें

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हुए विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने जीत हासिल की. 90 सीटों में से नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 और कांग्रेस ने 6 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, बीजेपी 29 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करने में सफल रही. महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी इस चुनाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी.

Live TV

Advertisement
Advertisement