जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में रविवार को ग्रेनेड हमला हुआ. यह हमला मुख्य श्रीनगर में टीआरसी ऑफिस के पास संडे बाजार में हुआ. ब्लास्ट की चपेट में संडे बाजार की भीड़ आ गई जिसमें 10 लोगों के घायल होने की खबर है. एक दिन पहले ही खानयार में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया था. जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर के टीआरसी और रविवार बाजार पर ग्रेनेड हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि नागरिकों को निशाना बनाना उचित नहीं है.
आतंकी गतिविधि का लगातार दूसरा दिन
शीर्ष पुलिस सूत्रों के अनुसार, रेडियो कश्मीर क्रॉसिंग के पास फ्लाईओवर से ग्रेनेड फेंका गया था जिसकी चपेट में व्यस्त संडे बाजार में खरीदारों की भीड़ आ गई. ग्रेनेड हमले में घायल 10 लोगों के नाम मिस्बा, अज़ान कालू, हबीबुल्लाह राथर, अल्ताफ अहमद सीर, फैजल अहमद, उर फारूक, फैजान मुश्ताक, जाहिद, गुलाम मुहम्मद सोफी और सुमैया जान हैं. जम्मू-कश्मीर में शनिवार को लगातार दूसरे दिन आतंकी गतिविधि देखने को मिली है.
सुरक्षाबलों ने शनिवार को दो एनकाउंटर में पाकिस्तान के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था. ये दोनों एनकाउंटर अलग-अलग जगहों पर हुए. पहला एनकाउंटर श्रीनगर में हुआ, जबकि दूसरा अनंतनाग में. इसमें सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के टॉप पाकिस्तानी कमांडर और 2 अन्य दहशतगर्दों को मार गिराया.
मुठभेड़ में लश्कर कमांडर ढेर
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि लश्कर कमांडर की पहचान उस्मान के रूप में हुई है, जो एक दशक से कश्मीर घाटी में एक्टिव था और इंस्पेक्टर मसरूर वानी की हत्या में भी शामिल था. पिछले साल अक्टूबर में ईदगाह मैदान में क्रिकेट खेलते समय मसरूर वानी की नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
सुरक्षाबल के 4 जवान भी घायल
अधिकारी ने कहा कि उस्मान एक दशक से घाटी में एक्टिव था और कई हमलों में शामिल था. उसका मारा जाना जम्मू-कश्मीर में लश्कर के लिए एक बड़ा झटका है. उन्होंने कहा कि उस्मान यहां सबसे सीनियर पाकिस्तानी लश्कर कमांडर था.
श्रीनगर एनकाउंटर में सुरक्षाबल के 4 जवान भी घायल हुए हैं. सुरक्षा बलों ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद आंतरिक शहर के घनी आबादी वाले खानयार इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था.
यह माहौल बिगाड़ने की साजिश है: रविंदर शर्मा
हमले पर कांग्रेस नेता रविंदर शर्मा ने कहा, 'यह माहौल बिगाड़ने की साजिश है. चुनाव होने और नई सरकार बनने के बाद से ऐसी घटनाएं बढ़ गई हैं. रविवार को बाजार में ज्यादा भीड़ होती है. मैं हमले में घायल हुए लोगों की सलामती के लिए प्रार्थना करूंगा. यह साबित करता है कि घाटी में अभी भी आतंकवाद है. केंद्र सरकार के पास पूरी कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था है. हम सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं.'