जम्मू- कश्मीर में आतंकवाद का सफाया जारी है. आज श्रीनगर के हैदरपोरा इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. इसके अलावा एक आम नागरिक की भी मौत हो गई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसओजी ने विशिष्ट इनपुट पर हाइपरोपोरा के पास रिहायशी इलाके को घेर लिया था. यहां दो आतंकवादियों को फंसा हुआ माना गया, अब दोनों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है. तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.
गौरतलब है कि हाल ही में खुफिया एजेंसियों ने घाटी में आतंकी वारदात में शामिल पाकिस्तानी आतंकियों की लिस्ट तैयार की है. कुल 38 आतंकियों की जो लिस्ट तैयार की गई है उसमें 27 लश्कर के आतंकी हैं और बाकी 11 जैश ए मोहम्मद से जुड़े हैं. सुरक्षाबल अब चुन- चुनकर इनके सफाए में लगे हैं.