scorecardresearch
 

सेना पर दर्ज हुई FIR, कश्मीरी युवक को जीप में बांधकर घुमाया था

मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने दिल्ली में आर्मी चीफ बिपिन रावत से मुलाकात के दौरान नौजवानों पर ज्यादती करने वाले जवानों और अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.

Advertisement
X
सेना की जीप से बांधा गया युवक
सेना की जीप से बांधा गया युवक

Advertisement

कश्मीर में एक युवक को जीप के आगे बांधकर घुमाने के मामले में पुलिस ने सेना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सरकार ने इस मामले की जांच का आदेश दिया है. पुलिस ने सरकार के निर्देश पर सेना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया था, जिसमें सेना की जीप के बोनट पर एक युवक को बांधकर ले जाया जा रहा था. महबूबा मुफ्ती ने इस घटना के बारे में पुलिस से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. मुफ्ती ने इस घटना को अस्वीकार्य बताया है और पुलिस से इन घटनाओं के बारे में विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके.

मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने दिल्ली में आर्मी चीफ बिपिन रावत से मुलाकात के दौरान नौजवानों पर ज्यादती करने वाले जवानों और अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. महबूबा मुफ्ती ने बिपिन रावत से कहा कि सेना के कुछ जवानों की हरकत घाटी में अमन की सालों की कोशिशों पर पानी फेर रही है. दोषी जवानों और अफसरों के खिलाफ फौरन कार्रवाई की जरूरत पर जोर देते हुए महबूबा ने रावत को बताया कि ज्यादती की खबरों के नतीजे सिर्फ राज्य को नहीं भुगतने पड़ रहे बल्कि इनसे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी देश की छवि पर असर पड़ रहा है.

Advertisement

महबूबा का कहना था कि एक नौजवान को सेना की जीप से बांधकर घुमाने का वीडियो सामने आने के बाद कश्मीर के लोगों में गुस्सा है. डंडे से कुछ नहीं निकलेगा. अब तक जो हुआ सो हुआ. अब इसे दोहराया नहीं जाना चाहिए. सेना प्रमुख बिपिन रावत ने भी भरोसा दिलाया कि वो जल्द ही इस मामले में कुछ करेंगे.

यहां यह गौरतलब है कि इस वीडियो से पहले भी एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में दिख रहा था कि कुछ कश्मीरी युवक सीआरपीएफ के जवान को लात मार रहे हैं लेकिन फिर भी जवान ने युवक को कुछ नहीं कहा. इस मामले में स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और तीन लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.

Advertisement
Advertisement