जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव के 8वें चरण के लिए मतदान जारी हैं. कश्मीर के 550 केन्द्रों और जम्मू के 2,083 मतदान केन्द्रों में वोट डाले जा रहे हैं. मतदान शनिवार सुबह 8 बजे से शुरू हुआ, जो 2 बजे तक चलेगा. सूबे में पंचायत चुनाव को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था के खास इंतजाम किए गए हैं.
इस चरण में कुल 6,304 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें से 331 सरपंच और 2,007 पंच सीटों के लिए हैं. इनमें से 43 सरपंचों और 681 पंचों को निर्विरोध चुन लिया गया है.
#JammuAndKashmir: Polling for the eighth phase of Panchayat polls is underway in the state. Visuals from a polling station in Budgam. pic.twitter.com/AlQDnFUuKh
— ANI (@ANI) December 8, 2018
मतदाताओं को उनके मतदान केंद्र की जानकारी देने के लिए फोटो वोटर स्लिप वितरित की गई है. गौरतलब है कि चार दिसंबर को हुए 7वें चरण के चुनाव में 73.8 फीसदी मतदान हुआ था. राज्य में नौ चरणों में पंचायत चुनाव हो रहे हैं.
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव का पहला चरण 17 नवंबर को हुआ था जिसमें 74.1 प्रतिशत मतदान हुआ था. 20 नवंबर को हुए दूसरे चरण के चुनाव में 71.1 प्रतिशत मतदान हुआ था. तीसरे चरण में 75.2 प्रतिशत मतदान जबकि चौथे चरण में 71.3 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं, पांचवे चरण में 71.1 प्रतिशत और छठे चरण में 76.9 फीसदी मतदान हुआ था.