जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक सीमापार से आए आतंकवादियों की एक ही टीम ने कठुआ और सांबा हमले को अंजाम दिया. खुफिया सूत्रों के मुताबिक सीमापार करने के बाद आतंकवादियों दो गुटों में बंट गए थे. कुल आतंकवादियों की संख्या 8 से 9 बताई जा रही है. इनमें से 2 को शुक्रवार को कठुआ मुठभेड़ में मार गिराया गया जबकि सांबा एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर हुआ.
जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी की सरकार बनने के बाद एक के बाद एक दो बड़े आतंकी हमले हुए. शनिवार तड़के सांबा में आतंकवादियों ने सेना कैंप के पास फायरिंग की . इसके बाद सेना मुस्तैद हो गई. सेना के जवानों ने एक आतंकवादी को ढेर कर दिया जबकि बाकियों की तलाश जारी है. इस हमले के दौरान वहां से गुजर रहे वैष्णो देवी यात्री को गोली लगी और वो बुरी तरह से जख्मी हो गया. घायल तीर्थयात्री पप्पू यादव यूपी का रहने वाला है जिसे GMC में भर्ती कराया गया.
सूत्रों के मुताबिक खुफिया एजेंसियों ने सुरक्षा बलों को शुक्रवार को ही अलर्ट कर दिया था. खुफिया एजेंसी को खबर मिली थी कि आतंकवादी दो गुटों में बंट गए हैं और कभी भी एक और हमले को अंजाम दे सकते हैं.
सांबा में आतंकी हमले के बाद स्कूल, कॉलेज शनिवार के लिए बंद कर दिया गया. आज होने वाले नवीं और दसवीं की परीक्षा भी रद्द कर दी गई है.
शुक्रवार को कठुआ में हुआ था आतंकी हमला
गौरतलब है कि जम्मू एवं कश्मीर में नई सरकार के गठन के बाद पहले आतंकवादी हमले में तीन सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए और एक नागरिक की जान चली गई. एक पुलिस थाने पर शुक्रवार सुबह हुए इस हमले में सुरक्षाकर्मियों ने दो आतंकवादियों को भी मार गिराया. सुरक्षाकर्मियों और आतंकवादियों के बीच सात घंटे तक मुठभेड़ चली.