उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया. सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी के बारे में पक्की खबर मिली थी, जिसके बाद राफियाबाद इलाके की घेराबंदी की गई थी.
बुधवार को सुबह सात बजे से ही तलाशी अभियान चल रहा था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाकर्मी जब इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे, तभी आतंकियों ने उनपर गोलियां चलाईं, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.
सेना का एक जवान शहीद
आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया. अभियान के दौरान जांबाजी के साथ लड़ते हुए सैनिक की मौत हो गई.
इलाके में छिपे थे दो आतंकी
इससे पहले, खुफिया रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि इलाके में लश्कर-ए-इस्लाम के 2 आतंकवादी छिपे हैं. बहरहाल, जम्मू-कश्मीर में बढ़ती आतंकी घटनाओं ने भारतीय सुरक्षाबलों की चिंता बढ़ा दी है.